पंचकूला, 22 नवंबर:
हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसमें भावांतर योजना के तहत टमाटर व आलू के 400 रुपये तथा प्याज व फूलगोभी के 500 रुपये प्रति क्विंटल संरक्षित भाव निर्धारित किये है।
उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने बताया कि सब्जी उत्पदकों को जोखिम मुक्त करने के लिए यह एक अनूठा कदम है। उन्होंने जिला के सब्जी उत्पादकों से अपील करते हुए कहा कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए 30 नवंबर तक आलू व 31 दिसंबर तक फूलगोभी के लिए उद्यान अधिकारी कार्यालय में इन फसलों को पंजीकरण करवाये। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए पहचान पत्र, फोटो व बैंक पासबुक जैसे कागजात अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये जिला उद्यान अधिकारी, जिला विपणन पर्वतन अधिकारी, मार्केंटिंग बोर्ड हैल्प लाईन नंबर 1800-180-2060 पर संपर्क कर सकते है।