Friday, January 10

 

सोशल मीडिया पर हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता रंजीता मेहता के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले सतीश कुमार वोहरा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज ।

धारा 506,499,500 के अंतर्गत वोहरा पर कोर्ट के आदेश से दर्ज हुआ था केस ।

रंजीता मेहता के वकील उदित मेहंदीरत्ता ने कोर्ट में दिए कई साक्ष्य…

सतीश कुमार वोहरा पर उत्तरप्रदेश, हिमाचल ,चंडीगढ़ में काफी लोगों से पहले भी ठगी के हैं कई आरोप ।

रंजीता मेहता को धमकी देने के आरोपों का भी दिया साक्ष्य ।

पुलिस जल्द करेगी सतीश कुमार वोहरा को गिरफ्तार…

रंजीता ने कहा कि न्यापालिका पर है पूरा विश्वास । महिलाओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों के लिए सबक ।