Saturday, March 15

CHANDIGARH:

अमृतसर के राजा सांसी में स्तिथ निरंकारी भवन में धमाका करने की साज़िश खालिस्तान लिबरेशन फ़ोर्स द्वारा पाकिस्तान में बैठ कर रची गयी थी। हमले का मास्टरमाईंड आतंकी हैप्पी पी एच डी है। हैप्पी ने घटना को अंजाम देने के लिए स्थानीय बेरोज़गार युवकों को चुना।

चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए सी एम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि पकड़ा  गया युवक बिक्रमजीत सिंह निवासी धारीवाल घटना वाले दिन  अपने साथी अवतार सिंह के साथ आया था। बंब अवतार सिंह द्वारा फेंका गया था जो कि अभी तक पकड़ा नहीं गया है। इस दौरान कैप्टन ने दोनों अपराधियों की तस्वीर भी जारी की। कैप्टन के अनुसार उक्त दोनों युवकों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

आतंकी  हैप्पी  द्वारा पैसे का लालच दे कर साफ़ छवि वाले युवकों को इस घिनौने काम की ज़िम्मेवारी दी गयी।