Saturday, March 15

 मोहली 21 November

शिकागो के डोनर व बर्लिन के गैरोस अब दुबई की फ़ूड चेन *डोनर एंड गैरोस*के मोह।ली बेस्टेक माल के फ़ूडकोर्ट के आउटलेट में उपलब्ध होंगे । इनकी खासियत होगी मटन व चिकन फील्ड सैंड विच और वो भी तुरन्त ,माल में आने वाले लोग तो पहले ही घूम घूम के थक जाते हैं ।

 

डोनर एंड गैरोस दोनों ही हेल्थी एंड फ्रेश सैंडविच ,तेल घी रहित अपने आप में पूरा मील हैं व आज की भाग दौड़ की जिंदगी में आपके भूख व स्वाद का पूरा पूरा ख्याल रखती हैं ।

बेस्टेक मॉल में

डोनर एंड गैरोस के पंजाब व ट्राई सिटी के पहले आउटलेट के लॉन्च पर मौजूद ब्रांड डायरेक्टर ने कहा कि डोनर एंड गैरोस दुबई बेस्ड विश्व भर में तेजी से बढ़ रही फ़ूड चेन है और हमारा उद्देश्य विश्व प्रसिद्ध शिकागो व बर्लिन के सैंडविच जो किअलग अलग मीट, चिकन , पनीर, कॉर्न आदि से भरे हुए होते हैं और अपने आप में पूरा मील होते हैं और क्विक डिलीवरी मॉडल पर आधारित है।