केजरीवाल पर हमले की निंदा की आप ने
पंचकूला,20 नवंबर:
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज हुए मिर्चीे हमले की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने इसे केजरीवाल के प्रति गहरी साजिश बताते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाये जाने की भी मांग करते हुए आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज उसके खिलाफ सख्त कारवाई किये जाने की भी मांग की है। नई दिल् ली में आज मुख्यमंत्री केजरीवाल पर उस समय हमला किया जब वह सचिववालय से दोपहर दो बजे खाना खाने के लिए निकल रहे थे। उन पर एक व्यक्ति ने अचानक हमला किया और उन पर मिर्ची पाउडर फैंका। उसके बाद उस व्यक्ति ने उनके साथ धक्का मुक्की भी की। इस हमले में उनका चश्मा भी टूट गया।
आज यहां जारी एक ब्यान में पार्टी के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि यह सब एक षडयंत्र के तहत हो रहा है। पहले केजरीवाल को हरियाणा में असंध विधानसभा के बाल पबाना गांव में रोके गया और अब यह मिर्ची हमले की कारवाई, सब एक के बाद एक कड़ी जुड़ रही हैं। पार्टी का कहना है कि इस पूरे मामले को लेकर पूरे दिल् ली व हरियाणा में लोगों के बीच नाराजगी है। भाजपा की केंद्र व हरियाणा की सरकार अरविंद केजरीवाल के दिन प्रति दिन बढ़ते जनाधार से विचलित है, इसी लिए ऐसे ओछे हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस षडयंत्र का जबाबक आने वाले चुनावों में जनता वोट की चोट से देगी।