सिद्ध बाबा पौणाहारी सेवादल ट्रस्ट ने लगाया विशाल लंगर

पंचकूला:

वेद पुराण में भी अन्नदान को महादान कहा गया है, इसी तर्ज़ पर सिद्ध बाबा पौणाहारी लंगर सेवादल ट्रस्ट द्वारा हर माह की तरह विश्वशांति व विश्व कल्यार्णाथ के निमित सेक्टर 11 में हवन, संकीर्तन व विशाल लंगर का आयोजन किया गया।

सेवादल के अध्यक्ष विक्रांत पंडित, उपाध्यक्ष रविंद्र नाकई ने बताया कि सेवादल प्रत्येक माह के जयेष्ठ रविवार को इस मिशन के तहत बाबाजी का लंगर आयोजित करता आ रहा है।सेवादार दर्शन अष्ट, पंकज मनचंदा व दिनेश शर्मा ने कहा कि यह आयोजन पंचकूला के मकान नंबर 452 के पास करवाया गया।

इस मौक़े पर बाबा बालकनाथ मंदिर के संचालक बाबा रजिन्दर गिरि जी ने भक्तों को बाबा बालक नाथ की महिमा पर प्रकाश डाला। संयोजक पं० आरके शर्मा, पं० जगतराम शर्मा, सीताराम व समाजसेवी हरीश शर्मा द्वारा मंत्रोच्चारणों सहित हवन किया गया।

बाबा पौणाहारीे निष्काम संकीर्तन मंडली की प्रधान मीना शर्मा, सविता अष्ट, पिंकी, ज्योति व अंजू ने बताया कि इस कीर्तन के अवसर पर सोलन से दुर्गामाँ कीर्तन मंडली की प्रधान रोशनी देवी शर्मा ने भी बाबाजी की मनमोहक विशेष भेंटों द्वारा बाबा का गुणगान कर बाबा के भक्तों को मंत्रमुग्ध किया।

हिन्द संग्राम परिषद ट्राईसिटी के महासचिव अवतार सिंह, इंद्रजीत धीमान व श्याम सिंह व श्री गौरखनाथ मंदिर के भक्त हरिसिंह पेंटर ने भी भंडारे में सेवा का योगदान दिया।संकीर्तन के बाद दोपहर को खीर, पुरी छोले और हलवा के साथ सिद्ब बाबा बालकनाथ के रोट का प्रसाद व लंगर का भी वितरण किया गया।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply