Tuesday, January 7
फोटो और ख़बर:: कपिल नागपाल

पंचकुला के एक होटल में ‘मिस एशिया 2018 फैशन शो’ का आओजन किया गया।

फोटो: कपिल नागपाल

इस आयोजन की खास बात यह रही की आयोजन में प्रथम आने वाले माँ ओर बेटा हैं। जहां गुरदेव कौर को फर्स्ट रनर अप चुना गया वहीं उनके बेटे सागर भटोआ जो मात्र 16 साल का है उसे भी इसी आयोजन में फर्स्ट रनर अप चुना गया। सागर पहले भी कई पंजाबी गीतों मेंबटोर माडल काम कर चुका है।

फोटो: कपिल नागपाल

फैशन शो की प्रतियोगिता में भावना बिष्ट दूसरे स्थान पर रहीं। भावना हरियाणवी ओर पंजाबी गीतों में माडल के तौर पर अपने जलवे बिखेर चुकीं हैं।