Thursday, January 9

गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला की ओर से धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित 20 नवम्बर को दोपहर 12 :30 बजे नगर कीर्तन आरम्भ किया जाएगा। नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला से शुरू होकर सेक्टर 7 ,8 ,9 ,10 ,11 , गुरुद्वारा सेक्टर 12, रैली चौक से होता हुआ गुरु द्वारा साहिब सेक्टर 15 मेंसम्पन्न होगा । नगर कीर्तन में गुरु ग्रन्थ साहिब जी के साथ सुशोभित पालकी के अलावा गतका पार्टिया , अलग अलग श्री सुखमनी साहिब सोसायटीयां , मनीमाजरा ,चंडीगढ़ , मोहाली , बलटाना और जीरकपुर से संगत और स्कूलों के बच्चे विशेष तोर पर भाग लेंगे ।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला के जनरल सेक्रेटरी कँवर पाल सिंह ने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी को फूलों से सजाया जाएगा । नगर कीर्तन में गतका पार्टी शामिल होगी । नगर कीर्तन के स्वागत के लिए जगह-जगह जलपान स्टॉल लगाए जाएगे। नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला से आरम्भ होकर सेक्टरों से होते हुए गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 15 में सम्पन होगा । गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर 21 नवंबर को सुबह साढे 9 बजे श्री अखंड पाठ साहिब आरम्भ होंगे और भोग 23 नवंबर को डाला जाएगा ।

कँवर पाल सिंह ने बताया कि गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के दिन 23 नवंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 :30 बजे तक मुख्य विशेष समारोह होगा और लंगर 1 बजे शरू होकर अटूट चलेगा । गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के दिन 23 नवंबर की शाम को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला में दीवान सजाए जाएगे और दीप माला की जाएगी।