Sunday, January 5

 

“राहुल मुझे घोषणा मशीन बुलाते हैं पर मैं उन्हे “एफ़एन मशीन” कहता हूँ, वह हर जगह जा कर पता नहीं क्या या बोलते रहते हैं। जहां चुनाव में वह अभी विपसखी दल हैं वहाँ जा जा कर प्रचार कर कहते हैं की एचएम आएंगे तो मेड इन इंदौर होगा, मैं पूछता हूँ की भाई पहिले मेड इन अमेठी तो दिखाओ, मेड इन राय बरेली भी कहीं नहीं दिखता। आलू की फकत्री कहाँ लगाई है भाई कुछ तो बताओ” शिवराज सिंह चौहान

 

यह अलफाज शिव राज सिंह चौहान आज एक टीवी चैनल पर साक्षात कार के दौरान  कहे