Friday, January 3

 

चंडीगढ़ में आज किड में अपने छोटे छोटे हाथों में ट्रैफिक सिग्नल व सर पर हेलमेट पहने अपने बड़ों को ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने का संदेश दिया ।फोर्ड की तरफ से बच्चों के बल दिवस पर ऐसा अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है ।चंडीगढ़ के भगत फोर्ड में यह अभियान कल भी जारी रहेगा ।