Sunday, October 19

 

आम आदमी की पार्टी में चंड़ीगढ़ के हरमन प्यारे नेता हरमोहन धवन के जुड़ने को देखते हुए कई  और जाने माने चेहरे आप के साथ जुड़ रहे हैं ,आज भी पंजाब की राजनीतिक परिवारों के पुराने सदस्य  पेप्सु स्टेट के मुख्य मंत्री ज्ञान चंद रारा वाले   के पौत्र हरतेज सिंह रारा वाले ,पायल हल्के से जुड़ गए है । जानकारी देते हुए आप के चंडीगढ़ कन्वीनर प्रेम गर्ग ने उनका स्वागत किया।