आम आदमी की पार्टी में चंड़ीगढ़ के हरमन प्यारे नेता हरमोहन धवन के जुड़ने को देखते हुए कई और जाने माने चेहरे आप के साथ जुड़ रहे हैं ,आज भी पंजाब की राजनीतिक परिवारों के पुराने सदस्य पेप्सु स्टेट के मुख्य मंत्री ज्ञान चंद रारा वाले के पौत्र हरतेज सिंह रारा वाले ,पायल हल्के से जुड़ गए है । जानकारी देते हुए आप के चंडीगढ़ कन्वीनर प्रेम गर्ग ने उनका स्वागत किया।