हाई टेक पुलिस बेखबर, रात को खुले में लेकर घूम रहे असलाह
चश्मदीद गवाह के बयान पर पुलिस ने किया केस दर्ज
चंडीगढ़:
यूटी पुलिस लाख दावे करे कि यहां की पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी है लेकिन शहर में आए दिन हो रहीं वारदातों ने साबित कर दिया है कि शहर की ‘मुस्तैद पुलिस’ अपराधों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम है। शहर के लोगों की सुरक्षा का दावा करने वाली हाई टेक पुलिस देर रात कहां रहती है जब लोग खुलेआम असलाह लेकर घूमते हैं और वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
ऐसा ही एक मामला बुधवार देर रात सामने आया जब सेक्टर-22 स्थित पॉल मर्चेंट के सामने रात 1.50 बजे दो गाडिय़ों की टक्कर के बाद हाई वोल्टेज हंगामे के बाद एक पक्ष के युवक ने गोली चला दी। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले सभी मौके से फरार हो गए थे। प्रत्यक्षदर्शी पंकज के बयान को आधार बनाकर सेक्टर-17 थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पूरे विवाद में स्विफ्ट, आई-20 और फोर्ड कार और बाइक सवार दर्जनभर युवक शामिल थे। पुलिस को दिए बयान में प्रत्यक्षदर्शी पंकज ने बताया कि पॉल मर्चेंट वाली लाइन में एक टैक्सी स्विफ्ट (पंजाब नंबर) और दूसरी आई-20 (पंजाब नंबर) खड़ी थी। इस दौरान आई-20 सवार युवक टैक्सी के दरवाजे में टक्कर मारते हुए निकल गए। टैक्सी चालक ने उनका पीछा कर थोड़ी ही दूरी पर ओवरटेक कर रास्ता रोक लिया। इस दौरान टैक्सी चालक और आई-20 सवार युवकों में करीब 10 मिनट तक विवाद चलता रहा जिसके बाद टैक्सी चालक ने किसी को बुलाने के लिए कॉल किया।
टैक्सी चालक ने लिए 500 रूपये
प्रत्यक्षदर्शी पंकज ने बताया कि विवाद के बीच आई-20 सवार युवकों ने टैक्सी चालक को 500 रुपये का नोट देना चाहा। पहले टैक्सी चालक ने ज्यादा नुकसान बताकर 500 रुपये लेने से मना कर दिया लेकिन बाद में वह जैसे ही पैसे लेकर निकला पीछे से फोर्ड कार सवार चार-पांच युवक और एक बाइक पर तीन युवक मौके पर पहुंचकर आई-20 सवार युवकों से विवाद करने लगे। इसी बीच गोली चलाकर आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने देररात गुरदासपुर से 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
सेक्टर 22 देर रात गोली चलाने के मामले में पुलिस ने वीरवार शाम तक प्राइवेट दो गाडिय़ा सवार छ: युवको को मारपीट की धारा में गिरप्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान गुरदासपुर पंजाब निवासी वीनित, रनवीर, हिमाशुं, गरिप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह और अनिरूध्द के रूप में हुई है। सभी आरोपी युवक चंडीगढ़ यूनिर्वसिटी में एसडी कालेज व अन्य कालेजों के स्टूडेंट है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे चंडीगढ़ में वर्थडे पार्टी मनाने ओ थे। आरोपियों की दोनों गाड़ी स्विफ्ट और आई20 भी पुलिस ने जब्त कर ली है। आरोपियों को शनिवाार सुबह एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। उबर चालाक को पुलिस शनिवार गिरफ्तार करेगी।