रायपुररानी/बरवाला 15 नवम्बर:
जिला के अंतर्गत पडऩ़े वाले गांव मौली में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा कक्षा छठी एवं नौंवी में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से 30 नवम्बर तक ऑनलाईन आवेदन आंमत्रित किए गए है।
इस संबध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं अध्यक्ष जवाहर नवोदय विद्यालय मुकुल कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 के लिए कक्षा छठी व नौंवी प्रवेश देने हेतू चयन परीक्षा की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कक्षा नौंवी के लिए 30 नवम्बर निश्चित तिथि तक प्राप्त आवदेन के बाद 2 फरवरी 2019 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार कक्षा छठी के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 6 अप्रैल 2019 को किया जाएगा। इसके लिए कक्षा छठी के विधार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2006 से 30 अप्रैल 2010 के बीच तथा कक्षा नौंवी के विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2003 से 30 अप्रैल 2007 के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कक्षा छठी व नौंवी हेतू जिला पंचकूला में कक्षा 5वीं तथा कक्षा 8वीं के किसी भी सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए।