प्ंाचकूला 15 नवम्बर:
उपायुक्त मुकुल कुमार ने सीएम विण्डों व हरपथ पर आने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर इनका समाधान करें। इन शिकायतों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें तथा इनका समयबद्ध तरीके से निर्धारित अवधि में निपटान सुनिश्चित करें। कोई भी समस्या लम्बित नहीं होनी चाहिए।
उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारीगण बोर्ड की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएम विण्डों पर अब तक 2881 शिकायतें दर्ज हुई है जिनमें से 2698 का निपटारा किया जा चुका है तथा 84 शिकायतों पर कार्य प्रगति पर है। केवल 24 लम्बित हैं। इन शिकायतों का भी इस माह के अंत तक निपटारा सुनिश्चित किया जाए।
उपायुक्त ने बताया कि हरपथ योजना के तहत जिला की सडक़ों को गढढे मुक्त बनाया जाना है। अब तक हरपथ मे 2424 शिकायतें आई हैं तथा इनमें 2194 का समाधान किया जा चुका है। इनमें से 181 शिकायतों पर कार्य प्रगति पर है तथा 127 शिकायतें ही लम्बित है। उन्होंने कहा कि हरपथ में आई शिकायतों का समाधान करके जिला को गढढे मुक्त करने की दिशा में कार्य करें ताकि रैंकिंग के आधार पर पंचकूला को 4 स्टार में शामिल किया जा सके। उन्होंने संबधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी एक सप्ताह में गढढों की पहचान करके उन्हें भरने का कार्य करें।
उपायुक्त ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत सितम्बर माह में 9341 चालान करके 19 लाख 98 हजार 500 रुपए की राशि जुर्माने के रूप वसूल की गई। इसी प्रकार अक्तूबर माह में 9403 चालान करके 19 लाख 53 हजार 700 रुपए का राजस्व एक़त्र किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अवैध खनन रोकने तथा अनाधिकृम स्की्रनिंग प्लांट को बंद करने की दिशा में 2 अभियोग दर्ज किए गए है।
कुमार ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा करते हुए बताया कि लिंगानुपात की स्थिति 975 तक पहुंच गई है जो हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने लिंगानुपात में और अधिक सुधार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शिवधाम नवीनीकरण योजना के तहत इस माह के अंत तक जिला के सभी गांवों के शमशान घाट में रास्तों, सडक़े, पेयजल एवं शैड बनाने का कार्य अवश्य पूरा करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने विेशेष तौर संबधिंत अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निकट भविष्य में सर्दी के मौसम में कोहरे से किसी प्रकार की अप्रिय सडक़ दुर्घटना को रोकने के लिए सडक़ों पर थर्मोप्लास्टिक की पट्टी लगवाएं ताकि वाहनों का आवागमन सुगम बनाया जा सके। उन्होंने रैडक्रास की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने सैक्टर 15 में स्थित वृद्धाश्रम का नवीनीकरण एवं विस्तारीकरण के लिए 10 करोड़ रुपए की स्वीकृत की है।
उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण, मत्स्य, कृषि, 20 सुत्री कार्यक्रम, जनस्वास्थ्य, बिजली निगम, स्वास्थ्य, बागवानी, शिक्षा, आयुर्वेदिक, उद्योग, मार्केटिंग बोर्ड, नगर निगम सहित अन्य विभागों के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढाण्डा, नगराधीश ममता शर्मा, उपमण्डल अधिकारी (ना0)पंकज सेतिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया, सिविज सर्जन डा. योगेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी, मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी सरोज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।