Sunday, January 5
सुनीता गर्ग और प्रतिभा माही

काव्य क्षेत्र में पिछले एक दशक से अधिक अहम मुकाम रखने वाली संस्था एम के साहित्य अकादमी के चौदहवें वार्षिक समारोह में आगामी 17 तारीख को देश के जाने माने लेखक जिनमें कवि, गीतकार, व्यंग्यकार कहानीकार आदि शिरकत करेंगे।
अकादमी की संस्थापक प्रतिभा माही ने आज पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस तीसरे वार्षिक समारोह में हरियाणा के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं जाने माने साहित्यकार राजबीर देसवाल मुख्य अथिति होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह चौहान करेंगे।विशिष्ट अतिथि डॉ०अशोक शर्मा ‘अक्स’ (गुरुग्राम, हरियाणा)
श्री हेमंत शर्मा ‘दिल’ जी ( दिल्ली )होंगे।

इस संस्था का गठन प्रतिभा माही ने अपने पति स्वर्गीय मनोज कुमार गुप्ता जो एक साहित्यकार थे की स्मृति में किया।
संस्था समय समय पर साहित्यिक बैठकों और समारोहों का आयोजन करती रहती है और बहुत से उभरते कवियों और लेखकों को मंच प्रदान करती है।डॉ० प्रतिभा माही अध्यक्षा, एम०के० साहित्य अकादमी, जो पशुपालन एवं डेरी विभाग पंचकूला, हरियाणा में सेवारत हैं।
डॉ० प्रतिभा माही का नाम साहित्यिक जगत में एक प्रतिष्ठित शायरा, कवयित्री व गीतकार के रूप में जाना जाता है ।

इसी समारोह में डॉ० प्रतिभा माही की पुस्तक “इश्क़-ए-माही” ग़ज़ल संग्रह का लोकार्पण एवं भव्य कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें हास्य, ओज, श्रृंगार ,प्रेम इत्यादि सभी रसों से ओत-प्रोत , विभिन्न प्रान्तों से वरिष्ठ व प्रख्यात, क़लमकार व शायर अपनी धमाकेदार प्रस्तुति के लिए पधार रहे हैं ।
पत्रकार वार्ता में पंचकूला की कवियत्री सुनीता गर्ग जो कि एक गृहणी होने के साथ साथ योगा प्रशिक्षक भी है ने भी पत्रकारों से बात चीत करते हुए अपनी रचनाओं और शैली पर चर्चा की।

संस्था की एक अन्य वरिष्ठ सदस्या मंजू बिसला जो कि पेशे से लेक्चरर हैं ने बताया कि लेखन का शौक उन्हें बचपन से रहा है। कवियत्रियों ने कहा कविता जन मानस तक अपनी भावनाएं पहुँचाने का माध्यम है भले की कालखण्ड में शैली परिवर्तित होती रहे
स्थान : भारत विकास परिषद भवन सेक्टर – 12-A पंचकूला में आयोजित किया जा रहा है।

डॉ० नफ़स अम्बालवी (अम्बाला,हरियाणा) , श्री विज्ञान व्रत (नोएडा , उत्तर प्रदेश), डॉ०,रमेश शर्मा ‘धुआँधार’ ( मध्यप्रदेश ) ,
श्री रविंदर रवि (ग्वालियर, मध्यप्रदेश ), डॉ०कलाम भारती (दिल्ली), श्री रवि सरोहा (दिल्ली)
,श्री अयूब खान (पंचकूला ), डॉ०कान्ता वर्मा (करनाल, ) , डॉ० प्रद्युम्न भल्ला ( कैथल), डॉ० प्रतिभा माही

शायर व कवियों को दिए जाने वाले पुरस्कार एवम् सम्मान इस प्रकार हैं

एम०के० साहित्य अकादमी अवार्ड 2018 【 एक】

ताज-ए-हिन्दोस्तां अवार्ड 2018 【 एक】
राष्ट्रीय अक्स-ए-माही सम्मान 2018 【 दो 】
राष्ट्रीय यशस्वी सम्मान 2018 【 दो 】

शायर व कवियों को दिए जाने वाले अवार्ड व सम्मान

एम०के०साहित्य अकादमी अवार्ड -2018

डॉ०नफ़स अम्बालवी जी
प्रख्यात उर्दू शायर (अम्बाला,हरियाणा)

ताज-हिन्दोस्तां अवार्ड- 2018

श्री विज्ञान व्रत जी
प्रख्यात कवि व शायर (नोयडा , उत्तर प्रदेश)

राष्ट्रीय अक्स-ए-माही सम्मान -2018

डॉ०,रमेश शर्मा ‘धुआँधार’ जी
प्रसिद्ध हास्य कवि (बुरहानपुर , मध्यप्रदेश )
श्री रविंदर रवि जी
प्रसिद्ध प्रेम व श्रृंगार के कवि/गीतकार (ग्वालियर, मध्यप्रदेश )
राष्ट्रीय यशस्वी सम्मान 2018 【 दो 】
डॉ०कलाम भारती जी
प्रसिद्ध ओज कवि (दिल्ली)
– श्री रवि सरोहा जी
प्रसिद्ध गीतकार (दिल्ली)

राष्ट्रीय सितारा सम्मान 2018 【 तीन 】
डॉ० कान्ता वर्मा जी
नारी सशक्तिकरण व ओज की कवयित्री (करनाल, हरियाणा)
डॉ० प्रद्युम्न भल्ला जी
प्रसिद्व कवि व शायर (कैथल हरियाणा)
-डॉ० मोहम्मद अय्यूब खान जी
प्रसिद्ध साहित्यकार व शायर (पंचकूला हरियाणा)