नलिन आचार्य, चंडीगढ़:
कड़ी मुश्क्क्त के बाद राकेश पोपली ने असिस्टेन्ट एस्टेट अफसर का चार्ज संभाला । मनोज खत्री ने चंडीगढ़ डेपुटेशन बढ़वाने के लिये लगाया पूरा दिन जोर । अंत मे चार्ज छोड़ना पड़ा
भरोसे के सूत्रों के अनुसार कल हुए प्रशासक के तबादलों के आदेश के बाद आज शाम तक मनोज खत्री द्वारा अपना चार्ज राकेश पोपली को न देने से असमंजस का वातावरण बन गया । मनोज खत्री तबादला आदेशो के बाद अपनी घर वापसी को रुकवाने के प्रयासों में लग गए । उन्होंने हरियाणा में बैठे अपने आकाओं के माध्यम से पूरा जोर लगा दिया । शाम होते होते उनके प्रयास हवा होने लगे तो अंत में अपना चार्ज राकेश पोपली को सौंप दिया । खत्री पिछले कुछ दिनों से अपनी कार्यप्रणाली से घेरे में आ गए थे । आज भी जाते जाते अपने कुछ चहेतों को ग्रुप Aएवम ग्रुप B में फिट करने की चर्चा है ।