बरवाला, 14 नवंबर:
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल के कालका में 15 नवंबर को सांय 3 बजे होने वाले रोड शो को लेकर पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने बरवाला खंड में पार्टी कार्यकर्ताओं की बरवाला में स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक कर उन्हें इस रोड शो में बढ़चढकर भाग लेने की अपील की। उन्होंने रोड शो के संबंध में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया और लोगों से संपर्क कर इस शो में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से हजारों की तादाब में पार्टी कार्यकर्ता व अन्य लोग रेलवे रोड ग्राउंड कालका में रोड शो में शामिल होंगे। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री का पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लोगों की ओर से विशेषतौर पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई है और क्षेत्र का चहुमुखी विकास हुआ है। इस रोड शो को लेकर लोगों के खुशी की लहर है। मुख्यमंत्री प्रदेश में रोड शो के माध्यम से लोगों से रू-ब-रू होकर बातचीत कर रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा एक हरियाणवी एक के उद्देश्य से प्रदेश में सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हुई है। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री ने 90 विधानसभा क्षेत्रों में चाहें वहां पर किसी भी पार्टी का नेता क्यों न हो वहां पर समान रूप से विकास कार्य करवा रहे है। उन्होंने कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लोगों से विशेषतौर पर आग्रह करते हुए कहा कि वे 15 नवंबर को सायं 3 बजे रेलवे रोड ग्राउंड से शुरू होने वाले रोड शो में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करें।
इस अवसर पर बैठक में भाजपा मंडलाध्यक्ष बरवाला सुशील सिंगला, महामंत्री बलबीर व अमरीक सिंह, जिला युवा मोर्चा प्रधान योगिंद्र शर्मा, मार्केंट कमेटी बरवाला के चेयरमेन बलसिंह राणा, बरवाला सरंपच बिजेंद्र गोयल, बरेली के सरपंच गुरूचरण सिंह, रत्तेवाली के सरंपच रानकी, श्यामटू के सरपंच संजीव व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।