पंचकूला, 14 नवंबर:
जिला बाल संरक्षण इकाई पंचकूला ने बाल दिवस के उलक्ष्य पर नवोदय विद्यालय मौली में लेगिंक अपराधों पर बने कानून पोस्को एक्ट एवं बाल अधिकारों पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया।
जिला बाल संरक्षण इकाई पंचकूला से रोबिन सैनी एवं आशीष अहलावत ने बताया कि कई बार बच्चें खुद के साथ हुए अपराध के बारे में किसी को बता नहीं पाते और मानसिक रोग के शिकार हो जाते है। बच्चों को अपने माता पिता को सारी बाते बतानी चाहिए और दिनभर की अपनी कार्यशैली के बारे में बताना चाहिए। उन्हें किसी अनजान पर तुरंत विश्वास नहीं करना चाहिए और अपने माता पिता से पूछे व बताये बिना कहीं नहीं जाना चाहिए। उन्होंने बच्चों को पोस्को एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हैल्प लाईन नंबर 1098 के बारे में भी बताया कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत आने पर वे इस नंबर पर संपर्क कर सकते है।