Tuesday, January 7
अजय चौटाला फ़ाइल फोटो

डॉ॰ अजय चौटाला पार्टी से निष्कासित।

अभय चौटाला ने चंडीगढ़ में एक प्रेसवारता के दौरान यह बात कही। उन्होने बताया के पिता ओर भाई अजय के जेल जाने के बाद उन्होने ही पार्टी की बागडोर संभाली ओर बिना मुख्यमंत्री पद का लालच किए अपना काम किया।

आज भी वह मुख्यमंत्री पद के दावे दार नहीं हैं, परंतु अनुशास्न्हींता के चलते दुष्यंत ओर दिग्विजय को पार्टी से निकाला गया ओर अब अजय चौटाला को मनमाना रवैया अपनाने के चलते उन्हे भी पार्टी से निष्कासित किया गया।

1 तारीख की अजय द्वारा पार्टी मीटिंग को ले कर उन्होने कहा कि जो भी पार्टी का कार्यकर्ता उक्त मीटिंग में जाएगा वह स्वयम ही जिम्मेदार होगा। पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं विधायकों ओर सांसदों को सभी ओ पत्र लिख कर इस बात की तसदीक कर दी गयी है।