प्रधान सचिव जिले के कार्यों का विडियो कॉन्फ्रेंस से लेंगे जायजा

पंचकूला 13 नवम्बर:
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सीएमजीजीए कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. राकेश गुप्ता 14 नवंबर को सायं 3 बजे तक प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन देंगे।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि डॉ. राकेश गुप्ता सभी जिलों के उपायुक्तों व विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उनके जिलों में परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे शिवधाम नवीकरण योजना, स्ट्रे कैटल मैनेजमेंट, सीएम विंडो पर आने वाली समस्याओं के समाधान, हरपथ योजना, अंत्योदय सरल परियोजना, स्वच्छ सर्वेंक्षण, हरियाणा रोडवेज, हरियाणा विजन जीरो, सार्वजनिक पुस्तकालयों का नवीकरण व सक्षम हरियाणा (शिक्षा) योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंस में समीक्षा की जाने वाली सभी परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट उन्हें भिजवाएं और निर्धारित दिन व समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply