पंचकूला 13 नवम्बर:
हरियाणा सरकार द्वारा सभी पेंशन धारकों की पेंशन राशि 1800 रुपये से प्रतिमाह बढ़ाकर 2000 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है। यह राशि मास नवंबर की पेंशन जो माह दिसंबर में भेजी जायेगी। उनके बैंक एवं डाकघर खातों में मिलेगी।
उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा एवं बेसहारा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता व बोना भत्ता 2000 रुपये कर दी गई है। निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता 1100 रुपये प्रति बच्चा की गई है। इसी प्रकार जीरों से 18 वर्ष आयु के मंदबुद्धि बच्चे जो स्कूल नहीं जा सकते, को अब 1400 रुपये पेंशन दी जाएगी।