Sunday, January 5

 

Amritsar:

भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल को अकाली दल तथा सुखबीर बादल से वफ़ादारी का इनाम मिला है। वह एक बार फिर एस जी पी सी के प्रधान बना दिए गए हैं। 191 सदस्यों वाली कमेटी के एकतरफा चुनाव में लिफ़ाफ़े से लोंगोवाल का नाम निकला। अकाली दल प्रवक्ता डा दलजीत चीमा उक्त लिफ़ाफ़ा लेकर तेजा सिंह समुंद्री हाल पहुंचे थे। इससे पहले सभी मेंबरों ने पुरानी रिवायत के अनुसार प्रधान चुनने का अधिकार अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल को सौंप दिया था। बीबी जागीर कौर ने बैठक में भाई लोंगोवाल का नाम लिया गया जिस पर सभी ने सर्वसम्मति जताई। उधर कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी ने इसे अलोकतांत्रिक बताया है। अपनी नियुक्ति के बाद भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने तनदेही से सेवा करने की बात की है।