पंचकूला 12 नवम्बर:
उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में 15 नवम्बर को प्रात: 9.30 बजे जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा।
इस संबध में जानकारी देते हुए नगराधीश ममता शर्मा ने बताया कि मासिक बैठक में सितम्बर व अक्तूबर माह में किए गए विकास कार्यो की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बैठक में विस्तार से विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में सीएम विण्डो, हरपथ में आने वाली शिकायतों की भी समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा कृषि, कल्याण विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, पेयजल, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग की कल्याणकारी योजनाओं पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
नगराधीश ने बताया कि बैठक में श्रम कल्याण विभाग एवं श्रम चौकसी समिति तथा ईंट भट्टों पर विभिन्न श्रम कानूनों को लागू किए जाने वाले गतिविधियों की भी विस्तार से समीक्षा की जाएगी।