Thursday, December 26


हरमोहन धवन सहित चंडीगढ़ के  सभी बुद्धिजीवी व  जागरूक निवासियों को आप पार्टी में जुड़ने का आह्वान – प्रेम गर्ग 

आप पार्टी पलकें बिछा कर हरमोहन जी का करेगी स्वागत, अब गेंद धवन जी के पाले में 


चंडीगढ़ 8 नवम्बर
आम आदमी पार्टी के कन्वीनर प्रेम गर्ग ने  पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन को मिल कर उनको आआपा पार्टी के सदस्य बनने का औपचारिक आमंत्रण दिया।गर्ग ने  कहा कि वह शहर के सभी  बुद्धिजीवियों ओर जागरूक निवासियों को पार्टी में  शामिल होने का आह्वान  करते हैं।
श्री गर्ग ने कहा कि पिछले कुछ सालों में ही शहर की आबो हवा बदल गयी है।आज किसी भी डिपार्टमेंट में बिना पैसे के लेंन देंन के कोई भी काम नही होता, चण्डीगढ़ जो कि पूरे विश्व मे सिस्टम ओर सफाई के लिए जाना जाता था आज वोट बैंक की राजनीति ने इसके सारे सिस्टम को ही खराब कर दिया। जिन वेंडर भाईओ को एक सुनिश्चित जगह देनी थी उनको वो जगह न देकर उनको सड़को के किनारे बैठने को मजबूर कर दिया गया है। और ये सब बिना लेंन देंन के हो रहा हो ये मुमकिन नही है। उन्होंने पूछा है कि क्यो  प्रशासन ज्वलंत मुद्दों का पक्का हल नहीं निकाल पा रहा है
इसी तरह से पिछले चार साल से कलोनी वालो के लिए मकान तैयार होने के बाद भी अभी तक उनको अलाट नही किये गए क्यो,,?
क्या उसको भी चुनाव की तारीख के इंतज़ार तक रोके रखे हुए है?
इसीलिये  चंडीगढ़ को बचाने का आखिरी रास्ता अख्तियार कर हम धवन जी को पार्टी में आने का आमंत्रण दे आए है।
इस मौके पर पार्टी के प्रवक्ता सोनी ने कहा कि शहर के लोग पिछले चार साल से खुद को अनाथ महसूस कर रहे है मौजूदा सांसद ने पिछले सालों में शहर के कोई भी काम नही किया शहर लावारिस की स्थिति में है। हम लोग आने वाले चुनाव की तैयारी के मध्यनज़र शहर के सभी लोगो से आह्वान करते है ,की  शहर को बचाने की लिये एकजुट हो ताकि शहर का मूल स्वरूप बचाया जा सके।
इस मौके पर आप के विक्रम पुंडीर,विजयपाल सिंह, पीपी घई, कौशल,योगेश सोनी,आदि मौजूद थे।