फ़ैज़ाबाद = अयोध्या जी


इससे पहले मंगलवार सुबह वीएचपी ने फैज़ाबाद जिले का नाम बदलने की मांग की थी


यूपी में नाम बदलने का सिलसिला फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि आज से फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या कर दिया गया है. उन्होंने दीपावली की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए यह ऐलान किया. योगी ने कहा कि अयोध्या के साथ कोई अन्याय नहीं कर सकता है.

सीएम योगी ने अपने इस फैसले को ‘गुड न्यूज’ करार दिया है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी हिंदूत्व को बढ़ावा देने में जुटी हैं. योगी ने कहा कि हम सत्ता में इसलिए आए हैं ताकि अयोध्या के साथ कोई अन्याय ना हो. हर भारतीय जानता है कि अयोध्या क्या चाहता है. हालांकि उन्होंने राम मंदिर का नाम नहीं लिया.

नाम क्या है?

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद का नाम बदलने का विरोध करने वालों को जवाब दिया. योगी ने कहा कि नाम ही हमारी गौरवमयी परंपरा से जोड़ता है, इसलिए प्रयागराज नाम क्यों नहीं होगा.

योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘लोग कह रहे हैं क्यों इलाहाबाद का नाम बदल दिया, नाम से क्या होता है? मैंने कहा तुम्हारे मां-बाप ने तुम्हारा नाम रावण और दुर्योधन क्यों नहीं रख दिया?’

इतना ही नहीं यूपी के सीएम ने विरोधियों को कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ‘नाम का बड़ा भारी महत्व होता है. इस देश में सबसे ज्यादा नाम राम से जुड़ते हैं. अनुसूचित समाज में सबसे ज्यादा नाम कोई जुड़ा है तो राम जुड़ा है कोई व्यक्ति अपने साथ जोड़ता है तो राम का नाम जोड़ता है. नाम का ही महत्व है, नाम हम सबको हमारी गौरवमयी परंपरा से जोड़ता है, इसलिए प्रयागराज नाम क्यों नहीं होगा.’

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply