पंचकूला, 5 नवम्बर:
भगवान धनवंतरी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुर्वेद दौड़ स्वास्थ्य की ओर-कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महानिदेशक आयुष डा. साकेत कुमार ने की।
महानिदेशक ने विभाग की उपलब्धियों पर जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को उच्च शिखर पर ले जाने के लिए अधिकारियों को अथक प्रयास करना चाहिए ताकि प्रत्येक व्यक्ति को आयुष का लाभ मिल सके। वर्तमान समय में आयुष के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं तथा इसके माध्यम से सशक्त ईलाज भी सम्भव भी है। इसलिए सभी चिकित्सकों को आयुष के तहत प्रद्वत पंचकर्मा आदि सेवाओं से स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित करना चाहिए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 280 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क औषधियां भी वितरित की गई।
इससे पूर्व तीसरे आयुर्वेद दिवस पर एसडीएम पंकज सेतिया ने सैक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क से आयुर्वेद दौड़ स्वास्थ्य की ओर आयोजित दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में लगभग 150 बच्चें ने भाग लिया। इसमें बच्चों ने आयुष विभाग एवं भगवान धंनवतरी का संदेश जन जन तक पहंुचाने का कार्य किया।
इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. दलीप कुमार मिश्रा, डा. शशी कांत, डा. अजय, डा. अमित आर्य, डा. अमित शर्मा सहित कई चिकित्सक एवं आयुष विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।