कर्मचारियों ने विजय बंसल का किया आभार प्रकट,आगामी कार्यवाही के लिए बनाई रणनीति
सेब मंडी नही लगने देगे : विजय बंसल
सेब मंडी क्यों,कोई उद्योग क्यों नही? : विजय बंसलबंसल
कल एचएमटी के कर्मचारियों ने एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक व पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार श्री विजय बंसल का उनके निवास स्थान पर पहुंचकर एचएमटी के कर्मचारियों की निरन्तर आवाज उठाने के लिए आभार प्रकट किया।28 अकटुबर को हुए विशाल व सफल काला दिवस(धरना प्रदर्शन) के लिए धन्यवाद किया।इसके साथ साथ भविष्य में भी इस मुहिम को ओर तेज करने के लिए रणनीति बनाई।कर्मचारियों ने कहा कि यह विजय बंसल के ही प्रयास है कि कर्मचारियों को 30 माह का वेतन मिला,श्रम व भारी उद्योग मंत्रालय के अधिकारियों से बैठक हुई व कोर्ट के माध्यम से आदेश हुए कि एचएमटी ट्रेक्टर प्लांट के 150 कर्मियों पर क्लोजर का आदेश लागू नही होता आदि।दर्जनों बार अनेको विशाल धरने-पदयात्राएं-प्रदर्शन आदि केवल व केवल श्री विजय बंसल जी के प्रयासों से सफलता पूर्वक हो रहे है जिससे कर्मचारियों की समस्याओ का समाधान हो रहा है।
विजय बंसल ने कर्मियों का धन्यवाद किया।इसके साथ ही बंसल ने अपने जारी ब्यान में कहा कि दुख का विषय है कि विधायिका के अनुसार सेब मंडी से युवाओ को रोजगार मिलेगा जबकि असल मे ऐसा नही होगा।वही बन्सल ने कहा की सेब मंडी लगने से सरकार को कोई आय नही होगी।इसके साथ ही तथ्यों के आधार पर विधायिका समेत सरकार श्वेत पत्र जारी कर बताए कि सेब मंडी लगने से कितने स्थानीय युवाओ को रोजगार मिलेगा,सरकार को कितनी आय होगी व स्थानीय व्यापार कितना बढेगा।बंसल ने कहा कि सेब मंडी लगने से दुर्गंध होगी-दरअसल ,पंचकूला में जब सब मंडी लगाई गई थी तब वहां आबादी नही थी अब जब वहां आबादी होगई है तो उसे स्थानांतरित करने के लिए एचएमटी को विकल्प बनाया जा रहा है जिससे पिंजोर वासियो समेत गार्डन के पर्यटकों पर भी असर पड़ेगा व पिंजोरवासियो को दुर्गंध का शिकार होना पड़ेगा।इस क्षेत्र में सेब की पैदावार तक नही है, हिमाचल आदि से जो भी व्यापारी आता है वह प्लेदार भी अपने लाते है, ऐसे में क्षेत्र के शिक्षित युवाओ को न तो रोजगार मिलेगा व न ही स्थानीय लोगो के लिए व्यापार के साधन।इसके साथ ही बंसल ने बताया कि सेब मंडी का कारोबारी समय केवल 2 माह का होता है,ऐसे में इस क्षेत्र को किसी प्रकार से फायदा नही होने वाला।विजय बंसल के अनुसार यदि सरकार 100 करोड़ खर्चना चाहती है तो सरकार को कोई उद्योग लगाने में क्या परेशानी है?सेब मंडी से केवल जनता के 100 करोड़ बर्बाद करना व एचएमटी की जमीन को खुर्द बुर्द करने का एक सुनियोजित षड्यंत्र है , इस जनविरोधी मनसूबे को किसी भी हाल में पूरा नही होने दिया जाएगा।बंसल ने कर्मचारियों के साथ बैठक कर आगामी रणनीति पर भी चर्चा करी।विजय बंसल के अनुसार यदि सरकार द्वारा सेब मंडी के सम्बंध में कुछ भी कदम उठाया गया तो सत्ताधारी नेता,सरकार व प्रशासन को जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा।
इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर दीपांशु बन्सल, वीरेंद्र राणा,सतपाल , रूप चंद आदि मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!