
पंचकूला ब्रेकिंग पंचकूला कोर्ट में आज क्राइम ब्रांच की टीम ने बाबा राम रहीम के खास बॉडीगार्ड चमकोर को किया पंचकूला कोर्ट में पेश। कल देर रात क्राइम ब्रांच की टीम ने चमकौर को जीरकपुर से किया था गिरफ्तार बाबा राम रहीम को सजा होने के बाद बाबा राम रहीम को छुड़वा कर भागने की फिराक में था चमकौर।
