Wednesday, January 8


हरियाणा में इनेलो के युवा धड़े का इनीलों की सभी समितियों से त्याग पत्र 


पंचकूला नगर निगम के पूर्व कार्यकारी अधिकारी ओपी सिहाग और इंडियन नेशनल लोकदल किसान सेल के पूर्व महासचिव दिलबाग सिंह नैन ने अपना नया राजनीतिक फैसला सुनाया।

ओपी सिहाग और दिलबाग सिंह नैन ने दुष्यंत चौटाला के निष्कासन के विरोध में इनेलो पार्टी छोड़ी।

ओपी सिहाग और दिलबाग सिंह नैन के साथ इंडियन नेशनल लोकदल के कई कार्यकर्ता और नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी नई राजनीतिक कार्यप्रणाली के बारे में खुलासा किया।

साथ ही दुष्यंत चौटाला के हाथ पंचकूला में मजबूत करने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के बारे में दी जानकारी।

दुष्यंत , दिग्विजय के समर्थन में सभी युवा प्रधानों ने किया समर्थन

लोहारू :
युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ओर इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय को निष्कासित करने पर भड़के इनेलो नेता

1996 से लेकर 2018 तक के सभी युवा पदाधिकारियों ने पुरी युवा कार्यकारणी सहित सोशल मीडिया पर दिया दुष्यंत चौटाला को समर्थन

1 विजय गोठड़ा ( पूर्व युवा हल्का अध्यक्ष , पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा इनेलो )

2 वेदपाल चैहड़ (पूर्व युवा ब्लॉक अध्यक्ष बहल )

3 मनोज बेडवाल ( पूर्व युवा ब्लॉक अध्यक्ष लोहारू)

4 सुरेश गुडा ( पूर्व युवा ब्लॉक अध्यक्ष सिवानी )

5 नरवेंद्र धोलिया ( पूर्व युवा हल्का अध्यक्ष , पुर्व युवा प्रदेश महासचिव )

6 वजीर मान ( पूर्व युवा जिला अध्यक्ष और पूर्व युवा प्रदेश सचिव )

7 देवेंद्र नकीपुर ( पूर्व युवा हल्का अध्यक्ष लोहारू )

8 सुरेंद्र राठी ( पूर्व इनसो जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान युवा हल्का अध्यक्ष लोहारू )

9 राजेश आर्य ( पूर्व जिला प्रधान महासचिव ओर जिला पार्षद )

10 गौरव चौधरी ( पूर्व शहरी अध्यक्ष सिवानी )

11 अनिल गोकुलपुरा ( पूर्व इनसो जिला अध्यक्ष एवं जिला पार्षद )

12 दिनेश सिहाग ( इनसो हल्का अध्यक्ष लोहारू )

13 अमित सिधनवा ( हल्का प्रेस प्रवक्ता )

14 हिम्मत जावला ( इनसो कॉलेज प्रधान बहल )

15 प्रदीप बिधनोई ( पूर्व इनसो हल्का प्रधान )

16 वजीर खरकड़ी ( पूर्व युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोहारू )

17 अनील फरटिया ( पूर्व युवा प्रधान महासचिव लोहारू)

18 सुरेश कुडल (पूर्व युवा हल्का महासचिव )

19 दीपक पंघाल ( पूर्व युवा हलका उपाध्यक्ष )

20 वीरेंद्र ढाणी लक्ष्मण (पूर्व युवा महासचिव )

21 एडवोकेट दिलबाग सिंह ( पूर्व युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोहारू )

इन सबके साथ साथ तमाम युवा कार्यकारिणी के पदाधिकारीयो ने भी दिया दुष्यंत चौटाला के हक में समर्थन
इन सबने एक सुर में कहा डॉक्टर अजय सिंह चौटाला जिंदाबाद जहां दुष्यंत वहां हमप्रदेशभर से सिरसा पहुंच रहे है दुष्यन्त चौटाला के समर्थक,समर्थको के साथ मुलाकात कर रहे है दुष्यन्त चौटाला,विधायक नैना चौटाला भी अपने आवास पर मौजूद,दुष्यन्त दिग्विजय के समर्थन में इस्तीफों का दौर जारी,कई जिलों से पार्टी कार्यकर्तओं ने इनेलो से दिया इस्तीफा