Thursday, March 13


पंचकूला होटल रेड बिशप में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लॉंच की अनमोल एप ।हरियाणा सरकार की डिजिटल पहल के तहत नो जिलो की 2735 ए एन एम को टैबलेट दिये गए।
पहले चरण में अनमोल अम्बाला, गुरूग्राम, हिसार, जींद कैथल, करनाल, पलवल ,सिरसा और महेन्द्र गढ़ में शुरू हुई।
अनमोल के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और बच्चों का डाटा ऐ एन एम द्वारा सोशल साइट्स पर ही RCH Portal में डाल दिया जाएगा जिससे डेटा की गुणवत्ता में सुधार होगा।
अनमोल आधार के साथ एकीकृत होगा जिससे गर्भवती महिलाओं और बच्चों के डाटा का प्रमाणीकरण सही तरह से हो सकेगा।
ए एन एम की सुविधा के लिए तैयार की गई देय सूची और कार्य योजना भी अनमोल में उपलब्ध होगा।इस मौके पर एन एच एम की एम डी अमनीत पी कुमार , आर आर जोवल अतरिक्त चीफ सेक्रेटरी हरयाणा मौजूद रहे।