59 मिंट में पा सके हैं 1 करोड़ का ओद्योगिक लोन
इसके लिए एक स्पेशल पोर्टल भी लॉन्च किया गया है. जिसके मदद से आसानी आप एक घंटे से भी कम समय में लोन पा सकते हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 59 मिनट में 1 करोड़ का लोन देने की घोषणा की है. इस बीच पीएम मोदी ने ईज ऑफ डुइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत की उछाल की भी तारीफ की.
इसके लिए एक स्पेशल पोर्टल भी लॉन्च किया गया है. जिसके मदद से आसानी आप एक घंटे से भी कम समय में लोन पा सकते हैं. लोन लेने के लिए आपका छोटा या मध्यम उद्योग का जीएसटी रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. पीएम ने कहा कि पहली बार लोन लेने पर GST रजिस्टर्ड MSMEs पर ब्याज दर में 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. पहली बार लोन लेने पर इसकी ब्याज दर 3 प्रतिशत होगी इसके बाद यह 5 प्रतिशत हो जाएगा. केंद्र सरकार ने MSMEs को बूस्ट करने के लिए 12 अहम फैसले लिए हैं.
यह जरूरी है कि वो सभी कंपनियां जिनकी टर्नओवर 500 करोड़ से ज्यादा है वह TReDS प्लेटफॉर्म यानी व्यापार प्राप्तियां ई-छूट प्रणाली में शामिल हों. ताकि MSMEs को कैश फ्लो में कोई परेशानी ना उठानी पड़े.
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, मैं 59 मिनट में लोन अप्रूव करने वाली यह पोर्टल आपको समर्पित कर रहा हूं. यह अभी से ही एमएसएमई बिजनेसमैन को फायदा पहुंचाने लगी है.
पीएम ने कहा, यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस में 77 वें नंबर पर अपनी जगह बना ली है. 4 साल पहले जब हमारी सरकार सत्ता में नहीं थी तो हम 142 वें रैंक पर थे. वो दिन ज्यादा दूर नहीं जब हम अपनी जगह टॉप 50 में बना लेंगे.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!