Chandigarh police honoured the police personnel who retired from police services after attaining the age of superannuation.

A welfare function was organized at GO’s Mess, Police Lines, Sector 26, Chandigarh to honour the police personnel who retired from police services after attaining the age of superannuation. Sh. Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police, UT Chandigarh accompanied by Dr. O.P. Mishra, IPS, DIG/UT, Sh. Milind Mahadeo Dumbere, IPS, SSP/HQRS, Sh. Shashank Anand, IPS, SSP/Traffic & Security, Ms. Nilambari Jagdale, IPS, SSP/UT, Sh. Ravi Kumar, IPS, SP/Crime & Ops were present along with other Police Officers at the Function. The police officers and other officials who retired after attaining the age of superannuation are Sh. Satpal Singh (Insp. ORP), Sh. Karnail Singh (Insp. ORP), Sh. Balwinder Singh (Insp. ORP), Sh. Nirmal Singh (ASI). The families of retired police officers were also invited on this occasion as a Guest of Honor. All the retirees were honoured by DGP/UT with momentums and certificates.

Traffic Advisory for Haryana day celebrations

In view of the Haryana Divas Celebration on 1.11.2018 at Haryana Raj Bhawan, Chandigarh, the general public is hereby advised to avoid the stretch of road from Sukhna Lake turn (near Police Post Sukhna Lake) to Sector 5/6-7/8 Chowk (Hira Singh Chowk) on Sarovar Path between 4.00 PM to 7.00 PM on 1.11.2018.

Invitees are requested to approach the Haryana Raj Bhawan from Sukhna Lake side on Uttar Marg as one-way traffic system shall be implemented in front of Haryana Raj Bhawan.

Police File

 DATED

31.10.2018

One arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place. Later he bailed out.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Two arrested for applying fake number plate

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Dilawar R/o # 1/5346, Balbir Nagar, Extension Sahadara, Delhi-32, New Delhi from Sector 4/9 dividing road near Bougainvillea Garden, Chandigarh while he was using fake Registration number CH-01BB-1649 on Maruti Swift Car. In this regard, a case FIR No. 209, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS-03 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Javed Akhtar R/o # 405, Mohalla Purva Fariad Ali, Meerut, Uttar Pradesh from near Bhaskar Colony turn, near Toilets, Sector-25, Chandigarh while he was using fake Registration number CH-01BF-2137 on Maruti Swift Car. In this regard, a case FIR No. 322, U/S 473, 411 IPC has been registered in PS-11 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Jasbir Singh R/o# 374, Deshmesh Enclave, Kharar, Distt.-Mohali, Punjab near Plot No.49, Industrial Area, Phase-1, Chandigarh and recovered 400 gram Opium from his possession. A case FIR No. 320, U/S 18 NDPS Act has been registered in PS-Industrial Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Shivam Kapoor @ Shanti R/o backside Grain Market, Rajpura Town, Distt.-Patiala, Punjab, Sarwan @ Kaalu R/o # 977, Rajiv Colony, Sector-17, Panchkula, Haryana and Rakesh @ Dinesh R/o # 1137, Mauli Complex, Chandigarh while they were gambling near Khera Mandir, Mauli Complex, Maulijagran, Chandigarh and recovered cash Rs. 7,200/- from their possession. A case FIR No. 317, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Later they bailed out. Investigation of the case is in progress.

Missing/abducted

A case FIR No. 413, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Ramdarbar, Chandigarh who reported that his sister age about 17 years have been missing from her house since 28.10.18.Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A lady resident of Sector-47/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH-01DD-5881 while parked near her house on 24-10-2018. A case FIR No. 414, U/s 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Sh. Rahul Kumar R/o # 570, Sector-20/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs.7000/8000 from his cash box, 5/6 silver coins, some tea bags and 4/5 Desi Ghee box from his shop, SCO No.71-72, Sector-17/C, Chandigarh on night intervening 29/30.10.2018. A case FIR No. 343, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 210, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-3, Chandigarh on the statement of Veer Chand R/o Mata Kansa Devi, Kansal Colony, Distt.-Mohali. Punjab who alleged that driver of car No.CH-01BD-7350 hit to complainant’s Auto No. CH-01TA-4609 near # 32, Sector-5, Chandigarh on 30.10.2018. Driver of Auto and five children in Auto got injured and got treatment from GH-16, Chandigarh. Driver of car namely Suraj Kumar Rana R/o # 123, Village-Kaimbwala, Chandigarh arrested and later bail out. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. M.L. Toora R/o # 5126/3, MHC, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 9500/- by pick pocketing near Universal Electricals Company, Sector-18, Chandigarh on 30.10.18. A case FIR No. 307, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Sh. Malkit Kumar R/o # 286 ward No.18, Jaimal Pura Road, Tohana, Distt.-Fatehabad, Haryana reported that unknown person occupant of scooty snatched away mobile phone from complainant near backside # 1445, Sector-22/B, Chandigarhon 30.10.2018. A case FIR No. 344, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

कुलदीप शर्मा ओर हुडा पंचकुला कोर्ट में तारीख लेने पँहुचे

फोटो ओर खबर कपिल नागपाल


पंचकूला कोर्ट में आज कुलदीप शर्मा, और भूपिंदर सिंह हुडा पहुँचे पंचकूला कोर्ट। अगली तारीख 16 नवम्बर ।

फोटो कपिल नागपाल

DAV-8 wins the lawn tennis title

Jubiliant DAV School (Lahore),Sector-8 ,Chandigarh boys Under-19 Lawn Tennis team players Krishan Hooda , Shashi kanth & Naresh with his Sports Teacher & Coach Shubkaran Beniwal Wins the Title of UT Education Deptt State Inter School under-19 Lawn Tennis Tournament organised by Chandigarh ( UT) Education deptt. Under the aegis & recignised by the School Games Federation of India (SGFI) ,Ministry of Sports & Ministry of HRD,Govt.of India played at Chandigarh here today. In the Final match DAV School (Lahore),Sector-8,Chandigarh beat DAV Model School,Sector-15,Chandigarh. In the Final match Krishan hooda of DAV School (Lahore ) Sector-8,Chandigarh beat Yuvraj Singh of DAV School,Sector-15,Chandigarh by 7-5 & 6-3 and Shashi kanth Rajput also of DAV School (Lahore) ,Sector-8, beat Aakashit of DAV Model School,Sector-15 by 6-4 & 6-2.

पीएम मोदी के भाई ने बढ़ाई योगी सरकार की मुश्किल, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के भाई व ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रहलाद मोदी ने योगी सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है। दरअसल, प्रहलाद मोदी ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ‘डोर स्टेप डिलीवरी’ योजना के लागू करने में योगी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसकी सीबीआई से जांच की मांगकर सब को हैरत में डाल दिया है।

प्रहलाद मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत कोटेदारों को प्रति डोर स्टेप डिलीवरी पर 17 रुपये भुगतान का प्रावधान हैं, लेकिन उन्हें नहीं दिया जा रहा है। कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है और प्रदेश सरकार ने भी चुप्पी साधी हुई है। ऐसे में जरूरी है कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए ताकि वास्तविकता सबके सामने आए।

मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कोटेदारों की मांग पर उन्होंने इस गंभीर मुद्दे को उठाया है, ताकि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले तथा जांच कराकर दोषी अधिकारियों एवं संबंधित लोगों पर उचित कार्रवाई की जा सके। वहीं राफेल डील मामले में पीएम मोदी का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा भाई ईमानदार है। वह भ्रष्टाचार नहीं कर सकता।

मादक पदार्थ सुंघा कर महिला के गहने लूटे

अजय कुमार, जीरकपुर बिग ब्रेकिंग…

करनाल की 67 वर्षिय सुरिन्द्र कौर जो पंचकुला में अपने रिश्तेदार को मिलने करनाल से पंचकुला को मिलने आ रही थी जीरकपुर से पचकुला की लोकल बस पकड़ने के बाद जैसी ही वह बस की सीट पर बैठी तभी क़रीब 3 से 4 औरतों ने उन्हें अपनी बातों में लगाकर उन्हें कुछ सुंघाकर उनके सारे गहने व नकदी लेकर फरार हो गई ।सुरिंदर के कहे अनुसार जब वह थोड़ा होश में आई तो उन्होंने तुरन्त अपने रिश्तेदारों को फ़ोन कर के बुलाया जिसके बाद पीड़िता का उपचार कराया ।पीड़िता शिकायत देने जीरकपुर थाने पहुंची।

झूठे केस की धमकी देकर गौशाला के महंत ने दो युवकों से करवाया जबरदस्ती कुकर्म

पंचकूला बिग ब्रेकिंग,

पंचकूला,(कमल कलसी) झूठे केस की धमकी देकर गौशाला के महंत ने दो युवकों से करवाया जबरदस्ती कुकर्म*

पंचकूला के खड़क मंगोली के गेट नंबर 4 स्थित बैकुंठ धाम गौशाला के महंत जय प्रकाश गिरी को आज किया पंचकूला कोर्ट में पेश कोर्ट ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा। मामला सेक्टर 5 पुलिस थाने में।

आज देश भर में सरदार पटेल के जन्म दिवस पर रन फॉर युनिटी दौड़ का आयाजन किया गया

फोटो और ख़बर कमल कलसी

 

पंचकूला,(कमल कलसी)

पंचकूला में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती के अवसर पर 31 अक्तूबर को देशभर में रन फॉर युनिटी का आयोजन किया गया इसके अलावा आम जन को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई, इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से सैक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में -रन फॉर युनिटी-जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन किया गया.

उपायुक्त मुकुल कुमार ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद देश की विभिन्न रियासतों को जोडऩ़े का कार्य किया। इसलिए आज उनकी जयंती पर रन फॉर युनिटी दौड़ का आयोजन किया गया।

विडियो कमल कलसी

यह दौड़ जिला के नागरिकों को राष्ट्रीय एकता का संदेश देती हुई शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस दौड़ में समाज के नागरिक, स्वंय सेवी संस्थाओं के सहयोगी ने भाग लिया सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने के लिए इसके साथ जोड़ा जा रहा है। एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, डीपीई, स्पोटर्स एकेडमी, पीटीआई, एनसीसी के लडक़े लड़कियों की विंग को भी इस मैराथन से जोड़ा गया है। इस प्रकार जिला के ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

विडियो कमल कलसी

उपायुक्त ने बताया कि इस रन फॉर युनिटी को पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने झण्डी दिखाकर रवाना किया इसके अलावा लौहपुरूष सरदार का संदेश आम नागरिकों को देने के लिए राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई ,शपथ में नागरिकों को सत्यनिष्ठा से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए समर्पित रहने तथा देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयास किया गया इसके अलावा पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों के प्रति अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम योगदान देने का भी संकल्प लिया।

सरदार पटेल जयंती-राष्ट्रीय एकता दिवस

भारत की आजादी एक लंबे राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संघर्ष का नतीजा थी। इसे हासिल करने के लिए महात्मा गांधी , जवाहर लाल नेहरू , भगत सिंह से लेकर सुभाषचंद्र बोस सभी ने अपनी-अपनी तरह से योगदान दिया है । आम जनता ने भी आजादी की जंग में अपना खून पसीना एक किया। सभी किसी न किसी तरह से भारत की सत्ता पर स्वदेशी हुकूमत देखना चाहते थे।

15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हो गया।

देश पर एकीकरण का एक भयावह खतरा मंडरा रहा था जिसे न जवाहर लाल नेहरू कर पाते और न राष्ट्रपिता महात्मा गांधी। सरदार बल्लभ भाई पटेल की दृढ़ इच्छा शक्ति, लौह जैसे इरादे के बूते भारत आजाद और संगठित हुआ। आज जिस अखंड और एक भारत को हम देख रहे हैं यह पूरा भारत हम सबको इसी शख्स का दिया हुआ ऐसा अनमोल तोहफा है, जिसकी हम कभी कल्पना भी नहीं कर सकते। लौह जैसे इरादों के चलते पटेल लौह पुरूष के नाम से पूरे भारत में लोकप्रिय रहे। दरअसल, भारत की आजादी के बाद सबसे बड़ा और चुनौतीपूर्ण काम था रियासत में खंड-खंड रूप से बंटे, राजे-रजवाड़ों के छोटी-छोटी सल्तनों की हुकूमतों के अहंकार में डूबे हिंदुस्तान को एक करना कोई आसान काम नहीं था। अंग्रेज भारत को आजाद तो कर गए, लेकिन उन्होंने देश का बंटवारा भी कर दिया । पाकिस्तान के बनाने का निर्णय अंग्रेजों द्वारा अधिकृत लार्ड माउंटबेटन कर गए, लेकिन वे हिंदुस्तान को अखंड बनाने वाली 536 छोटी-बड़ी रियासतों को लेकर चुप्पी साध गए। उस समय नेहरू के लिए भी रियासतों को एक करना सबसे बड़ी और गंभीर चुनौती थी, जिसकी जिम्मेदारी उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल को सौंपी । इस तरह एक दृढ़ इच्छाशक्ति के कुशल संगठक, शानदार प्रशासक, पटेल के लिए 500 से ज्यादा राजाओं को आजाद भारत में शामिल करना आसान नहीं था। वे उन्हें नई कांग्रेस सरकार के प्रतिनिधि के रूप में इस बात के लिए राजी करने का प्रयास करना चाह रहे थे कि वे भारत की कांग्रेस सरकार के अधीन आ जाए। जिस तरह से उन्होंने हैदराबाद, जूनागढ़ जैसी रियासतों को एक किया वह काबिले तारीफ था।

सन् 1947 में स्वतंत्र होने के बाद भारत स्वतंत्र रियासतों में बंटा हुआ था। 15 अगस्त 1945 को जापान आत्म समर्पण कर दिया था, तब माउण्टबैटन सेना के साथ बर्मा के जंगलों में थे। इसी वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए माउण्टबैटन ने 15 अगस्त 1947 को भारत की आजादी के लिए तय किया था। वास्तव में, माउण्टबैटन ने जो प्रस्ताव भारत की आजादी को लेकर जवाहरलाल नेहरू के सामने रखा था उसमें ये प्रावधान था कि भारत के 565 रजवाड़े भारत या पाकिस्तान में किसी एक में विलय को चुनेंगे और वे चाहें तो दोनों के साथ न जाकर अपने को स्वतंत्र भी रख सकेंगे। इन 565 रजवाड़ों जिनमें से अधिकांश प्रिंसली स्टेट (ब्रिटिश भारतीय साम्राज्य का हिस्सा) थे में से भारत के हिस्से में आए रजवाड़ों ने एक-एक करके विलय पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए, या यूँ कह सकते हैं कि सरदार वल्लभ भाई पटेल तथा वीपी मेनन ने हस्ताक्षर करवा लिए। भोपाल के लोगों को भारत संघ का हिस्सा बनने के लिए बाद में दो साल और इंतजार करना पड़ा था। तब सरदार पटेल ने कोई 600 देशी रियासतों को भारत में मिलाकर भारत को एक सूत्र में बांधा और भारत को मौजूदा स्वरूप दिया। एक कुशल प्रशासक होने के कारण कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें ’लौह पुरुष‘ के रूप में भी याद करता है।सरदार पटेल तब अंतरिम सरकार में उपप्रधानमंत्री के साथ देश के गृहमंत्री थे। भोपाल का विलय सबसे अंत में भारत में हुआ। भारत संघ में शामिल होने वाली अंतिम रियासत भोपाल इसलिए थी क्योंकि पटेल और मेनन को पता था कि भोपाल को अंतत: मिलना ही होगा। भोपाल का विलय सबसे अंत में भारत में हुआ। भारत संघ में शामिल होने वाली अंतिम रियासत भोपाल इसलिए थी क्योंकि पटेल और मेनन को पता था कि भोपाल को अंतत: मिलना ही होगा। जूनागढ़ पाकिस्तान में मिलने की घोषणा कर चुका था तो काश्मीर स्वतंत्र बने रहने की। जूनागढ़, काश्मीर तथा हैदराबाद तीनों राज्यों को सेना की मदद से विलय करवाया गया किन्तु भोपाल में इसकी आवश्यकता नहीं पड़ी। 26 अक्टूबर को कश्मीर पर पाकिस्तान का आक्रमण हो जाने पर वहाँ के महाराजा हरी सिंह ने उसे भारतीय संघ में मिला दिया। पाकिस्तान में सम्मिलित होने की घोषणा से जूनागढ़ में विद्रोह हो गया जिसके कारण प्रजा के आवेदन पर राष्ट्रहित में उसे भारत में मिला लिया गया। वहाँ का नवाब पाकिस्तान भाग गया। 1948 में पुलिस कार्रवाई द्वारा हैदराबाद भी भारत में मिल गया। इस प्रकार रियासतों का अन्त हुआ और पूरे देश में लोकतन्त्रात्मक शासन चालू हुआ। इसके एवज़ में रियासतों के शासकों व नवाबों को भारत सरकार की ओर से उनकी क्षतिपूर्ति हेतु निजी कोष प्रिवीपर्स दिया गया।

भोपाल का विलय:- भोपाल स्टेट की नींव रखी मुग़ल फ़ौज के एक अफ़ग़ान पश्तून फौजी दोस्त मोहम्मद खान ने। आगे चलकर 1818 में यह अंग्रेज़ो के अधीन आगया और 1818 से 1947 तक यह अंग्रेज़ो की सुरक्षा में रहा। 1857 को भोपाल स्टेट के मौलवियों ने स्टेट की नीतियों के खिलाफ जाकर अंग्रेज़ो के खिलाफ जिहाद का फतवा देदिया और लगातार तात्या तोपे, टोंक के नवाब और रानी लक्ष्मी बाई से संपर्क में रहे। यह मौलवी घर घर में अपनी बात पहुंचाने के लिए चपाती पर सन्देश लिखने लगे। उस वक़्त की रानी सिकंदर जहां बेगम को जब पता लगा तो उन्होंने चपातियों के वितरण पर प्रतिबन्ध लगा दिया। मार्च 1948 में यह स्टेट भी इंडिया में ले लिया गया।भोपाल के लोगों को भारत संघ का हिस्सा बनने के लिए बाद में दो साल और इंतजार करना पड़ा था। जूनागढ़: जूनागढ़ पाकिस्तान में मिलने की घोषणा कर चुका था पाकिस्तान में सम्मिलित होने की घोषणा से जूनागढ़ में नवाब के विरुद्ध बहुत विद्रोह हो गया वहाँ का नवाब पाकिस्तान भाग गया। जिसके कारण प्रजा के आवेदन पर राष्ट्रहित में उसे भारत में मिला लिया गया।
 हैदराबाद:- 1798 में हैदराबाद के तहत एक राजसी राज्य बन ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के आधिपत्य में जाना जाता है । एक सहायक गठबंधन करके यह ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के लिए अपनी विदेश का नियंत्रण सौंप दिया था। 1903 में बरार राज्य के क्षेत्र अलग और मध्य प्रांतों में विलय कर दिया गया था। 1948 में हैदराबाद के लिए तो बाकायदा उन्हें सेना की एक टुकड़ी भेजनी पड़ी। पुलिस कार्रवाई द्वारा हैदराबाद भी भारत में मिल गया।
कश्मीर समस्या:- कश्मीर रियासत पंडित नेहरू ने स्वयं अपने अधिकार में लिया हुआ था, परंतु इतिहासकारों की मानें तो सरदार पटेल कश्मीर में जनमत संग्रह तथा कश्मीर के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र संघ में ले जाने पर बेहद क्षुब्ध थे, और हम कम से कम इस बात में यकीं कर सकतेहैं कि पटेल होते तो कश्मीर समस्या का आज इस तरह से विकराल नहीं हो सकती थी। बावजूद नि:संदेह सरदार पटेल द्वारा यह 562 रियासतों का एकीकरण विश्व इतिहास का एक आश्चर्य था। भारत की यह रक्तहीन क्रांति थी। महात्मा गांधी ने सरदार पटेल को इन रियासतों के बारे में लिखा था, “रियासतों की समस्या इतनी जटिल थी जिसे केवल तुम ही हल कर सकते थे।”
सरदार पटेल की जयंती:31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के रूप में मनाया जाता है। भारत में वर्ष 2014 में पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। देश के पहले गृहमंत्री और उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू के समकक्ष खड़ा करने के अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार आगे बढ़ा रहे हैं।इसी क्रम में सरकार ने सरदार पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। इस दिन देशभर में एकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री खुद भी दौड़ लगा सकते हैं।इसके अलावा ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री इसी दिन आकाशवाणी के जरिए मन की बात के तहत जनता से अपना दूसरा संवाद भी कर सकते हैं। केंद्र की सत्ता में आने से पहले से ही पीएम मोदी सरकार पटेल की विरासत को लेकर कांग्रेस से दो दो चार हाथ कर रहे हैं। उन्होंने गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा बनाने के लिए बाकायदा हर गांव से लोहा इकट्ठा करने का अभियान छेड़ा था।उन्होंने प्रस्ताव रखा है कि सरदार पटेल की इस प्रतिमा को दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा के तौर पर स्थापित किया जाएगा। मोदी ने कांग्रेस पर सरदार पटेल के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया था। साथ ही जवाहर लाल नेहरू पर भी सवाल खड़े किए थे।