Wednesday, March 12

अजय कुमार, जीरकपुर बिग ब्रेकिंग…

करनाल की 67 वर्षिय सुरिन्द्र कौर जो पंचकुला में अपने रिश्तेदार को मिलने करनाल से पंचकुला को मिलने आ रही थी जीरकपुर से पचकुला की लोकल बस पकड़ने के बाद जैसी ही वह बस की सीट पर बैठी तभी क़रीब 3 से 4 औरतों ने उन्हें अपनी बातों में लगाकर उन्हें कुछ सुंघाकर उनके सारे गहने व नकदी लेकर फरार हो गई ।सुरिंदर के कहे अनुसार जब वह थोड़ा होश में आई तो उन्होंने तुरन्त अपने रिश्तेदारों को फ़ोन कर के बुलाया जिसके बाद पीड़िता का उपचार कराया ।पीड़िता शिकायत देने जीरकपुर थाने पहुंची।