Sunday, December 22


– बिंदर गुज्जर को प्रधान तथा जसविंदर को चेयरमैन नियुक्त किया गया ।


पंचकूला , 30 अक्टूबर 2018
इनसो जिलाध्यक्ष पंकज पवार ने आज इनसो को पंचकूला जिले में मजबूत करते हुए इनसो राष्ट्रीय दिग्विजय चौटाला , इनसो प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देसवाल से विचार विमर्श करके पंचकूला सेक्टर 14 ITI की कार्यकारिणी घोषित की । बिंदर गुज्जर को अध्यक्ष , जसविंदर को चेयरमैन , कमल पाठक को पार्टी प्रधान , गुरविंदर को उपाध्यक्ष , विशाल को कैम्प्स प्रधान , गौरव पाल को महासचिव , उदय राणा को सह सचिव । महिला विंग में रजनी चौहान को प्रधान और चाहत गर्ग को उपप्रधान नियुक्त किया गया । उन्होंने बताया कि यह सभी साथी पिछले लंबे समय से संगठन की मजबूती के लिए निरन्तर काम कर रहे थे । इस दौरान इनसो शहरी उपाध्यक्ष अमन मलिक , सचिन सिहाग , गौरव , विकास , राहुल , योगेश आदि मौजूद रहे ।