हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा मार्च-2019 आवेदन करना सुनिश्चित कर लें

भिवानी, 29 अक्टूबर, 2018 :

हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा मार्च-2019 के लिए सी.टी.पी./एस.टी.सी./अतिरिक्त विषय/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय के अंक सुधार कैटेगरी हेतु 31 अक्टूबर, 2018 से ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने हेतु बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षार्थी समय रहते ऑनलाईन आवेदन करना सुनिश्चित कर लें। आवेदन/पंजीकरण की तिथियों से अभिप्राय है कि सफल पंजीकरण के साथ-साथ निर्धारित परीक्षा शुल्क का बोर्ड के निमित बैंक खाते में जमा होना।

यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आज यहाँ जारी प्रेस वक्तव्य में बताया कि जो परीक्षार्थी सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) के अंतर्गत सी.टी.पी. कैटेगरी के लिए प्रायोगिक विषय/विषयों के केवल 100/- रू. अलग से निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर, 2018 से 25 नवम्बर, 2018 तक बिना विलम्ब शुल्क सहित निर्धारित परीक्षा शुल्क 900/- रू., 100/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 26 नवम्बर, 2018 से 07 दिसंबर, 2018 तक कुल फीस 1000/- रू., 300/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 08 दिसंबर, 2018 से 19 दिसंबर, 2018 तक कुल फीस 1200/- रू. तथा 1000/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 20 दिसंबर, 2018 से 31 दिसंबर, 2018 तक कुल फीस 1900/- रू. के साथ कर सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि जो परीक्षार्थी सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) के अंतर्गत एस.टी.सी. कैटेगरी के लिए 31 अक्टूबर, 2018 से 25 नवम्बर, 2018 तक बिना विलम्ब शुल्क सहित निर्धारित परीक्षा शुल्क 800/- रू., 100/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 26 नवम्बर, 2018 से 07 दिसंबर, 2018 तक कुल फीस 900/- रू., 300/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 08 दिसंबर, 2018 से 19 दिसंबर, 2018 तक कुल फीस 1100/- रू. तथा 1000/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 20 दिसंबर, 2018 से 31 दिसंबर, 2018 तक कुल फीस 1800/- रू. के साथ कर सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आगे बताया कि जो परीक्षार्थी सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) के अंतर्गत सी.टी.पी. एवं एस.टी.सी. कैटेगरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बोर्ड की वैबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन माइग्रेशन प्रमाण-पत्र के शुल्क सहित व निर्धारित परीक्षा शुल्क बिना विलम्ब शुल्क 31 अक्टूबर, 2018 से 25 नवम्बर, 2018 तक कुल फीस 950/- रू., 100/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 26 नवम्बर, 2018 से 07 दिसंबर, 2018 तक कुल फीस 1050/- रू., 300/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 08 दिसंबर, 2018 से 19 दिसंबर, 2018 तक कुल फीस 1250/- रू. तथा 1000/- रू. विलम्ब शुल्क सहित 20 दिसंबर, 2018 से 31 दिसंबर, 2018 तक कुल फीस 1950/- रू. के साथ कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त सी.टी.पी. कैटेगरी हेतु प्रायोगिक विषय/विषयों के केवल 100/- रू. अलग से देय होंगे।

उन्होंने बताया कि प्राय: देखने में आता है कि परीक्षार्थी अपने पात्रता से सम्बन्धित दस्तावेज डाक के माध्यम से अधूरे भेजते हैं ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा आरम्भ होने पर अपना अनुक्रमांक लेने के लिये किसी कैफे वालों का सहारा लेते हैं ऐसे परीक्षार्थियों के लिये विशेष हिदायत दी जाती है कि ऑनलाईन आवेदन के समय अपना या माता/पिता/भाई/बहन का ही मोबाईल नं. दें ताकि छात्र हितों के दृष्टिगत बोर्ड द्वारा दी जाने वाली जानकारी सीधे छात्रों तक पहुंच सके। इसके अतिरिक्त आवेदन के समय अगर कोई त्रुटि रह गई हो तो समय रहते अपनी त्रुटि ठीक करवा लेवें अन्यथा परीक्षा आरम्भ होने के पश्चात् अनुक्रमांक जारी नहीं किया जायेगा।

बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि केवल अतिरिक्त विषय के लिये ऑनलाईन आवेदन करने वाले छात्र अपनी ऑनलाईन आवेदन की हार्ड कापी एवं पास प्रमाण-पत्र की सत्यापित कापी दस्ती/पंजीकृत डाक द्वारा सहायक सचिव (मुक्त विद्यालय), हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, हांसी रोड़, भिवानी-127021 के पते पर भिजवाना सुनिश्चित करें अन्यथा अनुक्रमांक जारी नहीं किया जायेगा।

उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाईन आवेदन करने के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी के कारण समय पर आवेदन न करने की अवस्था में किसी परीक्षार्थी को समय की छूट नहीं दी जाएगी। हरियाणा मुक्त विद्यालय के अंतर्गत सी.टी.पी./एस.टी.सी./अतिरिक्त विषय/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय के अंक सुधार कैटेगरी की ऑनलाईन आवेदन करने से सम्बन्धित दिशा-निर्देश/पूर्ण जानकारी बोर्ड की वैबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply