पंचकूला 29 अक्तूबर:
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से 30 अक्तूबर को दोपहर बाद 2.00 बजे प्राधिकरण के लिटीजेंट हॉल में चमकते सितारे दिव्यांग बच्चों के लिए एक वर्कशॉप लगाई जाएगी, जिसमें आंगनवॉडी वर्कर के साथ साथ 15 से 44 साल की महिलाओं को शामिल किया जाएगा।
यह जानकारी विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य दंडाधिकारी विवेक गोयल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा अगामी 14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल मोरनी, राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल रायपुररानी, न्यू स्टेंड्रड हाई स्कूल बरवाला, राजकीय उच्च विद्यालय सेक्टर-17 तथा राजकीय उच्च विद्यालय बीड़ घग्गर में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त स्कूलों में पैनल एडवोकेट व पैरा लिगल वॉलेंटियर की ड्यूटी लगाई गई है ताकि कानूनी साक्षरता शिविर को सफल बनाया जा सके।