रक्तदान का कोई विकल्प नहीं और इससे बड़ा पुण्य का कार्य कोई हो नहीं सकता:नायब सिंह सैनी

श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए। फोटो: कमल कलसी

कमल कलसी, पंचकूला 29 अक्तूबर:
श्रम एवं रोजगार राज्य मं़त्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है तथा किसी भी अनजान, बीमार एवं जरूरमंद व्यक्ति को रक्त देकर उसे जीवनदान दिया जा सकता है। इससे बड़ा पुण्य का कार्य कोई और हो नहीं सकता।
श्रम एंव रोजगार मंत्री इंडस्ट्रीयल ऐरिया फैस 1 में लघु उद्योग भारती एवं रोटरी क्लब के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आंखे दान करने से केवल सुंदर संसार देखा जा सकता है लेकिन रक्तदान करने से व्यक्ति को जीवनदान दिया जा सकता है। जीवनदान से बढक़र कोई दान एवं पुनीत कार्य नहीं होता। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि स्वस्थ व्यक्ति 24 घण्टें में रक्त की आसानी से पूर्ति कर लेता है। उन्होंने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें इस प्रकार के कार्यों में बढ़चढ़ कर स्वैच्छा से रक्तदान करना चाहिए ताकि दूसरे व्यक्ति भी उनसे प्रेरित होकर आगे बढ़ सके।
श्री सैनी ने रक्तदाओं का बैज लगाकर प्रोत्साहित किया तथा उन्हें एक एक किलोग्राम घी भेंट किया। लघु उद्योग भारती एवं रोटरी क्लब की ओर से यह 7वां रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें 71 युनिट स्वैच्छा से युवाओं ने रक्दान किया।  इस अवसर पर एमडी दिनेश अरोड़ा, निदेशक राजन गुप्ता सहित लघु उद्योग भारती एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply