पटाखों के स्टाल का ड्रा निकाला गया 35 स्टाल आबंटित

फोटो: कमल कलसी

कमल कलसी, पंचकूला 29 अक्तूबर:
जिला सचिवालय के सभागार में दीपावली के पर्व पर पटाखों की बिक्री करने के लिए लाईसेंस जारी करने हेतू उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में ड्रा निकाला गया, जिसमें बरवाला, रायपुररानी, कालका, पिंजोर, पंचकूला तथा रामगढ़ में 35 स्टाल लगाने की अनुमति प्रदान की गई।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि पटाखों की बिक्री के लिए पंचकूला में 13 स्टाल, पिंजोर में 5, कालका में 10, रायपुररानी में 3 तथा रामगढ़ व बरवाला में 2-2 स्टाल लगाने के लिए 26 अक्तूबर तक लाईसेंस जारी करने हेतू आवेदन मांगे गए थे, जिनमें जिला के 259 व्यक्यितों ने आवेदन किया। उन्होंने बताया कि पिंजोर में 19, कालका में 100, पंचकूला में 118, रायपुर रानी में 7, रामगढ में 4 व्यक्तियों ने पटाखों की बिक्री के लिए लाईसेंस हेतू आवेदन किया जबकि बरवाला में दो ही व्यक्तियों ने आवेदन किया। उन्होंने बताया कि बरवाला में दोनों आवेदनकर्ताओं को लाईसेंस जारी किए गए तथा शेष स्थानों के लिए ड्रा निकाला गया।
श्रीकुमार  ने बताया कि पंचकूला में हैफेड ग्राउंण्ड सैक्टर 5, रामगढ में दशहरा ग्राउण्ड सैक्टर 27 व 28, बरवाला में राजकीय महाविद्यालय ग्राउण्ड मेें स्टालें लगाने के लिए स्थान निर्धारित किए गए है। इसी प्रकार रायपुरारानी में नेता जी स्टेडियम ग्राउण्ड, कालका में राजकीय महाविद्यालय स्टेडियम तथा पिंजोर में नालागढ रोड़ पर स्थित सब्जी मण्डी में पटाखों की बिक्री के लिए स्थान बनाए गए है। उन्होंने बताया कि पटाखों की बिक्री के लिए निर्धारित नॉर्म अपनाने होगें तथा पटाखों की बिक्री 5 से 7 नवंबर तक ही की जा सकेगी।
ड्रा के समय नगराधीश ममता शर्मा, एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया, कालका की एसडीएम रिचा राठी, एओ रविन्द्र यादव, ईटीओ प्रीति चौधरी, अधीक्षक अनिता, बलबीर सिंह, रमन, सज्जन, कर्मचारी एवं अधिकारियों सहित आवेदनकर्ता भी मौजूद रहे।
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply