Friday, December 27
स्वास्थ्य एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें पंचकूला में मिठाई की दुकानों की चैकिंग करते हुए तथा मिठाईयों के सेंपल लेते हुए। फोटो : कमल कलसी
कमल कलसी,  पंचकूला, 29 अक्तूबर:
दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत मिठाई व अन्य दुकानों पर मिलावटी सामान की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य एवं खाद्य  सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से पंचकूला स्थित मिठाई, दूध डेयरियों तथा बेकरी की दुकानों 7 दुकानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के सेंपल लिए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन योगेश शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अािधकारी सुभाष चंद्र तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० परविंदर सिंह की अध्यक्षता में टीम द्वारा दुकानों में छापेमारी की गई। टीम द्वारा की गई छापेमारी में अवध बेकर्स एण्ड स्वीट्स सेक्टर 15 से बिस्कुट, महावीर स्वीट्स अभयपुर्र से खोया, ओद्यौगिक क्षेत्र फेज । स्थित शिव स्वीट्स से अंगूरी पेठा, कसाना डेयरी हरिपुर से पनीर व भैंस के  दूध, अनुपम स्वीट्स सेक्टर 11 से खोया बर्फी व गुलाब जामुन, नाथू स्वीट्स सेक्टर 11 से खोया व स्पंजी रसगुल्ला और सेक्टर 16 स्थित चीमा डेयरी व स्वीट्स शॉप से खोया व रसगुल्ले की मिठाई के सेंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि इन सेंपलों को खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश£ेशण के लिए भेज दिये गए हैं। इसके अलावा दुकानों पर खराब पड़ी मिठाईयों को भी टीम द्वारा गिरवाया गया है।
उन्होंने सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी दुकान पर मिलावटी या खराब खाद्य सामग्री पाई जाती है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। इसके साथ-साथ उन्होंने जिला वासियों से भी अपील करते हुए कहा कि यदि उनकी मिलावटी या सामान से संबंधित कोई भी शिकायत है तो वे सिविल सर्जन पंचकूला के कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, जिस पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी।