Sunday, December 22


पानीपत के बाबरपुर में युवा आक्रोश रैली में दहाड़े केंद्रीय कांग्रेस कोर कमेटी सदस्य व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, कहा – वोट की चोट से लेंगे विश्वासघात का बदला

बोले – सत्ता में आने पर युवा पीढ़ी के रोडमैप की घोषणा,

हरियाणा में चल रही रोडवेज हड़ताल पर खट्टर सरकार पर हमला करते हुए सुरजेवाला ने कहा – रामचन्द्र कह गए सिया से,ऐसा कलयुग आएगा। जनता तरसेगी बसों में बैठने को और खट्टर हवाई जहाज में बैठकर चला जायेगा।


पानीपत, 28 अक्टूबर 2018
खट्टर व मोदी गुरु चेले की जोड़ी ने देश व प्रदेश के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। आज भाजपा सरकार के शासनकाल में मंदी व बेरोजगारी की मार से हरियाणा व पानीपत का इलाका जूझ रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कोर कमेटी सदस्य, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला आज बाबरपुर मण्डी, पानीपत में हरियाणा युवा कांग्रेस के महासचिव जितेन्द्र कुण्डू द्वारा आयोजित युवा आक्रोश रैली में बोल रहे थे। रैली में बत्तौर मुख्यातिथि पहुंचे रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं के अरमानों को लूटा है। उनके सपनों को चूर चूर किया है, लाखों नौजवानों को बेरोजगार करके बीच मंझदार में छोड़ दिया है। आज बेटे और बेटियां दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।

भाजपा सरकार के साल 2014 के घोषणा पत्र का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश की खट्टर सरकार ने सत्ता मिलने से पहले 12 वीं पास नौजवानों को 6000 रु के साथ एक एक लैपटॉप, एक एक मोबाइल फोन, बीए पास को 9000 रु, सरकारी खर्चे पर अलग से कमाई करने की स्कीम, 1 लाख से 1 करोड़ तक का लोन का वायदा, एक परिवार एक रोजगार का वायदा और सारे प्राइवेट कॉलेजों को सरकारी कॉलेज करने का वायदा किया। इसी तरह केंद्र की मोदी सरकार ने भी युवाओं को हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वायदा किया लेकिन 53 महीने मोदी सरकार व 4 साल खट्टर सरकार के होने के बाद भी कोई वायदा पूरा नहीं कर सकी भाजपा सरकार।

साल 2016-17 के सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि 5 साल में 10 करोड़ रोजगार का वायदा करने वाली मोदी सरकार ने अपने 53 महीने के कार्यकाल में केवल 4 लाख नौजवानों को रोजगार और खट्टर सरकार ने 4 साल के शासनकाल में केवल 10,029 नौजवानों को रोजगार दिया। लेकिन हरियाणा प्रदेश में आज 10 लाख से अधिक बेरोजगार दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं मोदी सरकार की नासमझी नोटबंदी से पौने दो करोड़ लोगों का रोजगार चला गया। अकेले करनाल-पानीपत में 5 हजार करोड़ रु का नुकसान हुआ और इन इलाकों में फैक्ट्रियों में काम करने वाले 20-25 हजार लोगों का रोजगार चला गया।

रेलवे की भर्ती में खाली पड़े पदों पर चर्चा करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि साल 2018 में रेलवे के पदों की 90 हजार नौकरियां निकली। जिसमें अढ़ाई करोड़ लोगों ने अप्लाई किया लेकिन आज तक कोई रिजल्ट नहीं। इसी तरह से हरियाणा की खट्टर सरकार ने 40 हजार नौजवानों को नौकरियों से निकालकर केवल 10,029 की भर्ती करके इस प्रदेश के नौजवानों के हितों के साथ खिलवाड़ किया है।

भाजपा सरकार को पेपर लीक सरकार का हवाला देते हुए कहा कि इतिहास की पहली ऐसी सरकार जिसमें चपड़ासी के पेपर से लेकर जज तक के 19 पेपर लीक हो चुके हैं। हर एक पेपर की 40 से 50 लाख तक की बोली लगी। लेकिन खट्टर और मोदी ने निष्पक्ष जांच करने के बजाय एसएससी बोर्ड और एचएसएससी बोर्ड के आरोपित अधिकारियों को तीन साल की एक्स्ट्रा एक्सटेंशन दे दी।

हरियाणा में चल रही रोडवेज हड़ताल पर खट्टर सरकार पर हमला करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि रामचन्द्र कह गए सिया से, ऐसा कलयुग आएगा, जनता तरसेगी बसों में बैठने को और खट्टर हवाई जहाज में बैठकर चला जायेगा। क्योंकि हरियाणा की जनता ने ट्रैक्टर एक ऐसे अनाड़ी मुख्यमंत्री खट्टर को दे रखा है जिसे ना ब्रेक लगाने का पता, ना गियर लगाने का पता बल्कि गाड़ी को न्यूट्रल में लगाकर रेस दिए जा रहे हैं जिससे इस हरियाणा के किसान, नौजवान, दुकानदार, कानून व्यवस्था और छोटे छोटे उधोगों का सत्यानाश व बठ्ठा बिठा दिया है।

कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने पर हरियाणा व करनाल – पानीपत वासियों के लिए सौगात देने का वायदा करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि
1. कांग्रेस की सरकार बनते ही करनाल-पानीपत की फैक्ट्रियों में स्पेशल इन्सैटिव पैकेज का प्रावधान किया जाऐगा।
2. सरकार के खर्चे पर हर छोटे प्लांट पर एक पॉल्यूशन यूनिट लगाने के लिए सुनिश्चित किया जायेगा।
3. अगर कोई फैक्ट्ररी यहां से निर्यात करना चाहेगी तो उनकी मार्किटिंग के लिए एक कॉमन मार्किटिंग सेंटर का गठन करेंगे।
4. पानीपत ग्रामीण इलाके में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए पावर प्लांट की मशीन नई लगाएंगे या रिटायर्ड करेंगे या दूसरे प्लांट लगाएंगे जिससे फैल रहे प्रदूषण पर रोक लगाई जा सके।
5. पानीपत की रिफाइनरी में पानीपत ग्रामीण- शहरी लोगों के लिए 10 प्रतिशत से 20 प्रतिशत रोजगार मुहैया करवाने का प्रावधान करेंगे।
6. पानीपत की बस्तियों से जुड़ी हुई इंडस्ट्रीयों में एक फर्स्ट क्लास इंस्टीटयूट खोला जाऐगा।
7. पानीपत की मंडियों का निर्णायक हल किया जायेगा। 8. नौजवानों के लिए स्पेशल कोर्पस का गठन करके 2 लाख का लोन बिना किसी गारंटी के देने का प्रावधान किया जाऐगा।
9. केंद्र में 24 लाख और हरियाणा में 2 लाख नौकरियों के पद खाली पड़े हैं। कांग्रेस सरकार बनते ही 1 साल के अंदर इन सभी पदों की भर्ती की जाएगी।
10. बैकवर्ड की भर्तियों का बैकलॉग भी भरा जाऐगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक हरियाणा युवा कांग्रेस के महासचिव जितेन्द्र कुण्डू, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुमित्रा चौहान, वीरेंद्र शाह, संजय छौक्कर, पूर्व मंत्री सुल्तान जडौला, पूर्व विधायक शिव शंकर भारद्वाज, जगदीश मण्डोलीवाला, सुरेश ओढ़, राजेश बडौली, संजीव भारद्वाज, नाहर सिंह संधू, सतबीर भाणा, ईश्वर नैन, भूपिंद्र बूरा, वीरेंद्र जागलान, जगदीप गोल्डी,डाक्टर अनिता नैन,अनंत दहिया, इन्द्र पाल, आनंद जाखड़, कृष्ण सातरोड़, रोहित मान, मनीष दहिया, हरमनदीप सिंह विर्क, सुरेन्द्र जागलान, कृष्ण मान, जगदीश खरखौदा, रवींद्र खटाना, रणधीर राणा, वीरेंद्र तेवतिया, दिलबाग ढांडा, बलराज, सतपाल कुल्हडिया, सचिन मंडल, देवेन्द्र कादियान, सत्येन्द्र मोर आदि कांग्रेस नेताओं ने भी संबोधित किया।