एचटीयू टीम ने खुशी के माता पिता को खुशी ढूंढ कर दी


पंचकूला, 26 अक्टूबर:

हरियाणा पुलिस अपराध शाखा के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने 24 जुलाई, 2018 को पटियाला से लापता हुई पांच वर्षीय बच्ची खुशी का पूरा पता निकलवाकर पंचकुला में उसके माता-पिता से मिलवाया।

पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद एएचटीयू की एक टीम ने लडक़ी को बाल सदन, सेक्टर -12 ए, पंचकूला में उसके माता-पिता को सौंप दिया। यह बच्ची इस वर्ष 25 जुलाई को अंबाला रेलवे स्टेशन पर मिली थी। बाद में प्रक्रिया के अनुसार उसे बाल सदन, पंचकूला भेजा गया था।

जांच प्रक्रिया के बार में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि उप-निरीक्षक श्रीमती मुकेश रानी, सहायक उप निरीक्षक श्री राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल करमचंद और महिला कॉन्स्टेबल कविता सहित एएचटीयू की टीम बच्ची के परिवार की तलाष मे जुट गई। कांउसलिंग के दौरान बच्ची ने अपना नाम प्रीति बताया था। इस बीच टीम ने सेक्टर -1 पंचकुला स्थित आधार कार्ड कार्यालय का दौरा किया ताकि गुमशुदा बच्ची के बारे में कुछ जानकारी हासिल की जा सके । अंत: टीम को सेक्टर -17 चंडीगढ़ स्थित आधार कार्ड के आफिस से लापता बच्ची के पूरे पते की जानकारी मिली, जो पटियाला का पाया गया।

पता मिलने के बाद, एएचटीयू की टीम ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम, पटियाला से संपर्क किया और व्हाट्सएप पर लापता बच्ची की तस्वीर साझा की। तत्पश्चात पुलिस ने बताया कि अंनाज मंडी पुलिस स्टेशन, पटियाला में एक इस लापता बच्ची की शिकायत उनके पास दर्ज है। इस तरह एएचटीयू की टीम ने पटियाला की रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची को पंचकुला में उसके परिजनों से मिलवाया।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply