पंचकूला 25 अक्तूबर:
पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा है कि जिला की मंडियों में धान की आवक जारी है तथा विभिन्न एजेंसिंयों द्वारा अब तक दो लाख 75 हजार 745 क्ंिवटल धान की खरीद की जा चुकी है।
विधायक सैक्टर 20 स्थित अनाजमण्डी में धान की आवक का जायजा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि धान की खरीद के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं तथा किसानों का एक एक दाना खरीदा जाएगा। विभिन्न एजेंसियों द्वारा 31 अक्तूबर तक धान की खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि एजेंसिंयों द्वारा 1770 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जा रही है तथा समय पर किसानों को उनकी उपज का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंचकूला, रायपुर रानी तथा बरवाला की मंडी में हैफेड एवं हरियाणा वेयर हाउस द्वारा धान की खरीद की जा रही है। हैफेड द्वारा दो लाख 37 हजार तथा शेष लगभग 37 हजार क्विंटल से अधिक धान की खरीद हरियाणा वेयर हाउस द्वारा की गई है तथा अब तक खरीदे गए धान में से दो लाख 7 हजार क्ंिवटल से अधिक का उठान कर लिया गया है।
श्रीगुप्ता ने मण्डी में ठीक से सफाई की व्यवस्था न होने पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कल तक मंण्डी में सफाई की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। उन्हेांने कहा कि यदि सफाई ठेकेदार सफाई पर विशेष ध्यान नहीं देता है तो उसका ठेका रद्द कर दिया जाए। इसके लिए अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को बनाए रखना अनिवार्य है। स्वच्छता को लेकर पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर जागरूकता सफाई अभियान चलाया जा रहा है तथा ठेकेदार इस ओर विेशेष ध्यान दें।
किसानों ने मुख्य सचेतक से अनुरोध किया कि जिला के खण्ड पिंजौंर व रामपुर में खरीद केन्द्र का सब यार्ड बनाया जाए। इस पर मुख्य सचेतक ने अधिकारियों को निर्देश दिए िकवे ंिपंजोर में खरीद केन्द्र खोलने के लिए सभी औपचारिकतांए पूरी करके केस मुख्यालय भिजवाए। उन्होंने कहा कि कालका की विधायक लतिका शर्मा के सहयोग से पिंजोैर में आगामी वर्ष से खरीद केन्द्र शुरू कर दिया जाएगा। इस पर किसानों ने खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन अशोक शर्मा, वाईस चेयरमैन ओमप्रकाश, मण्डी सुपरवाईजर नरेन्द्र सिंहं, राजकुमार, एआर राजकुमार सहित कई अधिकारी व आढती एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।