Sunday, December 22
मोरनी/पंचकूला 25 अक्तूबर:
जिला प्रशासन द्वारा मोरनी खण्ड के गांव मांधना के राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय में लोगों की समस्याओं की सुनवाई एवं समाधान के लिए 26 अक्तूबर को सांय 5 बजे रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त मुकुल कुमार करेंगें।
     इस संबध में जानकारी देते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया ने बताया कि दरबार में खाद्य एवं  पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कृषि विभाग, बागवानी, पशु पालन, जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली वितरण निगम, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं एवं स्कीमों की जानकारी के स्टाल लगाए जाएगें।  इस रात्रि ठहराव कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निदान किया जाएगा। वही नागरिकों विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा इस मौके पर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं उपलब्धियों को दर्शाने वाली डॉक्यूमैंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी।