चंडीगढ़- 25 अक्टूबर 2018 , हार्मिलाप नगर :
रायपुर कलां रेलवे फाटक नंबर 123/SPL पर पिछले 3 सालों से अंडरपास बनाने का काम लंबित है I इस अंडरपास को बनाने के लिए 17 दिसंबर 2018 को इंटर स्टेट मीटिंग भी हो चुकी है इस मीटिंग में मुख्य सचिव पंजाब, मुख्य सचिव हरियाणा, तथा फाइनेंस कमिश्नर चंडीगढ़ तथा चीफ आर्किटेक्ट चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब के अधिकारियों ने हिस्सा लिया था I जिसमें रेलवे द्वारा भेजी गई दिनांक 15 अगस्त 2015 की ड्राइंग को मंजूरी दे दी गई थी I अंडर पास बनने वाली साइट का तीनों राज्यों के अधिकारियों ने साइट सर्वे भी कर लिया है I अंडरपास के लिए जमीन अधिग्रहण चंडीगढ़ प्रशासन को करना है क्योंकि अंडर पास की जगह चंडीगढ़ क्षेत्र में पड़ती है I अप्रोच रोड अंडरपास की जो बलटाना पंजाब क्षेत्र में पड़ता है उसका खर्चा देने के लिए एमसी जीरकपुर ने 1 साल पहले एनओसी जारी करके चंडीगढ़ प्रशासन को पत्र लिख दिया था I इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी चंडीगढ़ प्रशासन इस अंडरपास को बनाने में आनाकानी कर रहा है जिस कारण हजारों लोग रोज ट्रैफिक जाम में फंस रहे हैं छोटे-छोटे बच्चे जो सुबह स्कूल में देर से पहुंचते हैं और दोपहर को घर भी फाटक बंद होने के कारण देर से पहुंचते हैं I इस जाम के कारण बलटाना क्षेत्र की 36 कॉलोनियों के लोग सीधे सीधे प्रभावित होते हैं तथा चंडीगढ़ क्षेत्र के विकास नगर मौलीजगरा मौली गांव तथा पंचकूला के लोग भी जो रोजगार के सिलसिले में जीरकपुर या बलटाना क्षेत्र में आते हैं वह भी इससे प्रभावित होते हैं I चंडीगढ़ प्रशासन की हठधर्मी के कारण ज्वाइंट एक्शन कमेटी फॉर वेलफेयर ऑफ बलटाना रेजिडेंट ने यह फैसला लिया कि चंडीगढ़ प्रशासन के विरुद्ध आमरण अनशन के द्वारा आंदोलन शुरू किया जाए I इसी आंदोलन के अंतर्गत आज ज्वाइंट एक्शन कमेटी फॉर वेलफेयर ऑफ बलटाना रेजिडेंट के प्रधान प्रताप सिंह राणा आमरण अनशन पर बैठ चुके हैं उनका कहना है कि जब तक चंडीगढ़ प्रशासन अंडर पास वाली जगह का अधिग्रहण नहीं कर लेता तब तक यह आमरण अनशन जारी रहेगा I