गुरुद्वारा श्री नाढा साहिब पंचकूला स्थित संस्था सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी ने गत 20 अक्टूबर 2018 को ज़रूरतमन्द लड़कियों के सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया परन्तु आज एक प्रेसवार्ता में इस संस्था की प्रधान बलजिन्द्र कौर ने पंचकूला की एक अन्य संस्था वाहेगुरु सोसाइटी पर आरोप लगाया है कि उनके इस कार्यक्रम के आयोजन का सेहरा अपने सिर लेने के लिए मीडिया का सहारा ले रही है। मीडिया में अपना महिमा मंडन करने के लिए उन्होंने कड़ी निन्दा की।
दूसरी ओर सेक्टर 7 स्थित वाहेगुरु सोसायटी की प्रधान रविन्दरजीत कौर ने इन आरोपों का खण्डन किया है और इस प्रचार को महज एक गलतफहमी बताया। उन्होने www.demokraticfront.com को फोन पर बताया कि मीडिया में उन्होंने केवल यही बताया था कि उनकी संस्था ने केवल आंशिक योगदान किया था आयोजन नहीं परन्तु किसी कारणवश एक अखबार में असल आयोजको के स्थान पर वाहेगुरू सोसायटी के नाम छप गया जिसका उन्हें खेद है। इस बारे में रविन्दरजीत कौर सोशल मीडिया के माध्यम से भी खेद प्रकट कर चुकी हैं।
आपको बता दें कि सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी की ओर से आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के सदस्यों और संगत समूह की ओर से घर का सामान भी उपहार के रूप में बेटियों को दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन गुरुद्वारा नाढा साहिब के प्रबन्धक जगीर सिंह, अमरजीत सिंह, जगतार सिंह, दर्शन सिंह, सुरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, हरनेक सिंह आदि के सहयोग से हुआ