मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत के नेतृत्व में आयोग के 10 अधिकारी चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को हैदराबाद पहुंचे
आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की टीम ने सोमवार को हैदराबाद का दौरा किया. मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के नेतृत्व में चुनाव आयोग के 10 अधिकारी यहां आए थे.
तेलंगाना की 119 सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान है. इसी दिन राजस्थान में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं. तेलंगाना समेत पांच राज्यों में चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.
6 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद इन पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू है.