Sunday, January 5


मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत के नेतृत्व में आयोग के 10 अधिकारी चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को हैदराबाद पहुंचे


आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की टीम ने सोमवार को हैदराबाद का दौरा किया. मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के नेतृत्व में चुनाव आयोग के 10 अधिकारी यहां आए थे.

View image on Twitter
Hyderabad: Chief Election Commissioner OP Rawat with a team of 10 Election Commission of India officials arrived in Telangana today to review poll preparedness in the state.
बीते शनिवार को बीजेपी ने यहां उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. पहली सूची में 38 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी. यहां बीजेपी और सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के बीच कड़ी टक्कर है. राज्य में कांग्रेस, टीजेएस, टीडीपी और सीपीआई ने महागठबंधन की घोषणा की है.

तेलंगाना की 119 सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान है. इसी दिन राजस्थान में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं. तेलंगाना समेत पांच राज्यों में चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.

6 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद इन पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू है.