राहुल गांधी महागठबंधन के पीएम उम्मीदवार नहीं
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि पिछले दो दशकों में राष्ट्रीय पार्टियों के वोट बैंक में सेंधमारी कर क्षेत्रीय पार्टियों की स्थिति मजबूत हुई है
2019 लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने एक बड़ा खुलासा किया है. आम चुनावों को लेकर बयान देते हुए पी चिदंबरम ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषित नहीं करेगी. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने यह बात मिडियाकर्मियों से कही. उन्होंने कहा कि राहुल ही नहीं कांग्रेस अन्य किसी भी व्यक्ति की दावेदारी की घोषणा नहीं करेगी.
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि पिछले दो दशकों में राष्ट्रीय पार्टियों के वोट बैंक में सेंधमारी कर क्षेत्रीय पार्टियों की स्थिति मजबूत हुई है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों का संयुक्त वोट शेयर भी 50 फीसदी से कम है. उन्होंने कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार यह देखने के लिए पुरजोर कोशिशें कर रही है कि क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस से हाथ न मिला लें. स्थिति बदल जाएगी और कांग्रेस राज्य स्तर पर जबरदस्त गठबंधन बनाएगी.
पी चिदंबरम ने कहा- हम बीजेपी को बाहर देखना चाहते हैं और उसकी जगह पर एक ऐसी सरकार बनाना चाहते हैं जो कि प्रगतिशील हो, लोगों की स्वतंत्रता का सम्मान करती हो, भारी टैक्स से लोगों में तनाव न पैदा करती हो, महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा दे सके और किसानों की स्थिति में सुधार कर सके. उन्होंने कहा हम गठबंधन चाहते हैं और उसके बाद ही मिलजुल कर पीएम उम्मीदवार का नाम तय किया जाएगी. आपको बता दें कि इसी बीच पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर आज रायपुर पहुंचेंगे. वह साइंस कॉलेज में एक सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम को सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा भी करेंगे.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!