Wednesday, January 8
पंचकूला, 22 अक्तूबर:
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 23 अक्तूबर को प्रात 11 बजे सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में लगभग 85 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला व उद्घाटन कर जिलावासियों को बड़ी सौगात देंगे।
       यह जानकारी पंचकूला के उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने आज जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि एम.सी. क्षेत्र में 14 गांवों को शामिल कर सीवरेज व्यवस्था का नीव पत्थर भी रखेंगे। इनमें 9 गांव रामगढ़, बिल्लाह, कोट, खंगेसरा, सुखदर्शनपुर, खटौली, नग्गल, सकेतड़ी, खंगोवाल में ट्रीटमेंट प्लांट लगेगें जबकि कोट, टिपरा, बिटना, जलौली में इंटरमिडिएट पंपिंग स्टेशन लगेंगे। इस सीवरेज व्यवस्था पर 48.11 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी और 87 किलोमीटर लंबी सीवरेज पाईप डाली जाएगी। यह परियोजना दिसंबर 2019 तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। यह सीवरेज व्यवस्था अम्रुत के तहत डाली जा रही है।
     उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा एमडीसी, सेक्टर 6 पंचकूला में लगभग 539.54 लाख रुपये की राशि से आधुनिक सुविधाओं से बने सामुदायिक केन्द्र का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 17 में लगभग 348.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक केन्द्र की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री मोरनी के बड़ीशेर से भोजकोटी नदी पर 1003.94 लाख रुपये की राशि से बनने वाले पुल की आधारशिला भी रखेंगे। सेक्टर 3 में नवनिर्मित खेल विभाग के निदेशालय भवन का लोकार्पण भी करेंगे। इस भवन पर 12.90 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सेक्टर 2 में 5.18 करोड़ रुपये की राशि से बनने वाले अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण भवन की आधारशिला भी रखेंगे।
     श्री मुकुल ने बताया कि जिला में रायपुररानी, बरवाला व पंचकूला अनाज मंडी में अब तक धान की 1 लाख 13 हजार 587 मीट्रिक टन आवक हुई है। इसमें से 1 लाख 227 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि धान की आवक अभी भी मंडियों में आ रही है तथा 31 अक्तूबर तक खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि हैफेड एजंसी द्वारा 66 हजार 200 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 47 हजार 387 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई। किसानों को अपनी धान बेचने की दिशा में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस दिशा में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मंडियों में बिजली, पानी की व्यवस्था व बारदाने की सुविधा भी विशेष तौर पर सुनिश्चित की जा रही है। किसानों की धान का भुगतान भी प्राथमिकता के अधार पर किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला अनाज मंडी में अब तक 25650 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। इसी प्रकार रायपुररानी मंडी में 24737 मीट्रिक टन तथा सबसे अधिक बरवाला अनाज मंडी में 63200 मीट्रिक टन धान की आवक हुई।
उन्होंने एक प्रश्र के उत्तर में बोलते हुए कहा कि हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल के दृष्टिगत जिलें में यात्रियों के लिए 18 गैर सरकारी बसे व 7 सरकारी बसे चल रही है। इसके साथ साथ 14 चालकों की नियुक्ती की गई है और उनका अस्पताल में मैडिकल करवाया जा रहा है।
जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक जोरवाल ने बताया कि पुलिस व जिला प्रशासन के तालमेल के साथ अश्विन नवरात्र मेला व विजयदशमी का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न करवाया गया, जिसमें किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। उन्होंने एक प्रश्र के उत्तर में बोलते हुए कहा कि पुलिस विभाग के जवानों द्वारा जिला में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। पीसीआर द्वारा निगरानी रखी जा रही है। पिंजौर क्षेत्र में एक सरपंच के घर चोरी करने में कुछ युवाओं को गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी सरपंच द्वारा उसी गांव के युवक की आवाज पहचानने पर हुई। उन्होंने कहा कि जो लोग कई दिनों के लिए किसी कार्य हेतू अपने घर पर ताला लगाकरचले जाते है, उन्हें अपने आस पड़ोस में रहने वाले लोगों के साथ साथ नजदीकी पुलिस चौंकी में जानकारी देनी चाहिए ताकि वहां पर निगरानी रखी जा सके।
नगर निगम प्रशासक राजेश जोगपाल ने कहा कि पंचकूला नगर निगम के साथ साथ कालका पिंजौर जोन में भी प्रवेश द्वार बनाये जायेंगे। पंचकूला में इस कार्य पर 16 करोड़ तथा कालका व पिंजोर में 19 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसी प्रकार सेक्टर-19 में रेहड़ी मार्केट के निर्माण पर 14.5 करोड़ रुपये की  राशि खर्च की जाएगी। सेक्टर-3 में नगर निगम के कार्यालय का निर्माण करवाया जाएगा। इसी प्रकार गांव दबकोरी एवं सेक्टर-20 में  चिल्ड्रन पार्क बनाये जायेंगें। मास दिसंबर में मैराथन का भी आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया, एसडीएम कालका रिचा राठी, नगराधीश ममता शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक मेघर कंवर सहित संबंधित विभागों के  अधिकारी उपस्थित थे।