Monday, January 13
फोटो: कपिल नागपाल

कपिल नागपाल, पंचकुला, 21 अक्तूबर 2018:

पंचकूला के पुराना पंचकूला के पास दर्जनभर युवकों ने एक युवक पर किया जानलेवा हमला युवकों ने हमला लोहे की रॉड हॉकी और डंडों से किया यहां तक कि उन युवकों के पास गन थी युवक के सिर पर जैसे ही गन लगाई मारने के लिए युवक जान बचाकर भागा युवक के रिश्तेदारों ने पंचकूला पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाए की पुराना पंचकूला में नशे का कारोबार होता है और पंचकूला के पुलिस के कई लोग वहां आते हैं और कोई भी एक्शन नही लिया जाता।

 

फोटो: कपिल नागपाल