पंचकूला, 21 अक्टूबर:
आम आदमी पार्टी का कहना है कि पंचकूला सहित हरियाणा के विभिन्न इलाकों में माईनिंग माफिया सक्रिय है।पार्टी का कहना हैकि खासकर पंचकूला माइनिंगमाफिया की पहली पसंद बन चुका हैऔर बड़े स्तर पर राजनीतिक और प्रशासनिक मिलीभगतके चलते अवैधरुप से माईनिंग करवायी जा रही है।
यहां जारी एक ब्यान में पार्टी के अंबाला लोकसभा तथा जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि एक ओर तो हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार मुक्त राज देने की बात करतेहुए किसी भी तरह का अवैध खनन न होने की बात कर रही है मगर दूसरीओर उसके ये सारे दावे फेल हो रहे हैं। आए दिन अवैध खनन होने की बातें सामने आ रहीं हैं।उन्होंने कहा कि यह बात भी सामने आ रही है कि पूरे जिलेमें बड़े स्तर पर माईनिंग माफिया सक्रिय है। और धडड़ले से माईनिंग हो रही है।यह सब प्रशासनिक और राजनीतिक मिलीभगत के चलते हो रहा है। कहीं न कहीं इस माफिया को राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त होने की बातें भी कहीं जा रहीं हैं। ऐसे में दिखावे केतौर पर एक दो एक दो गाडियां जब्त कर लोगों की आंखों में धूल झांकी जारही है। उन्होंने कहा कि इस अवैध माईनिंग की पूरी जांच करवा कर जिम्मेवार लेागों के खिलाफ कारवाईकी जानी चाहिए।